मुंबई (मुंबई): बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और पार्टीस्‍मार्ट के ब्रैंड एम्‍बेसेडर आदित्‍य रॉय कपूर ने मुंबई में एक शानदार कार्यक्रम के दौरान पार्टीस्‍मार्ट गमीज़ की पेशकश की। हैंगओवर प्रीवेंशन कैटेगरी में यह अपनी तरह का पहला लॉन्‍च था। आदित्‍य ने पार्टी करने का एक ज्‍यादा स्‍मार्ट तरीका दिया है। इसके साथ उपभोक्‍ता सुरक्षित, प्राकृतिक एवं सुविधाजनक तरीके से जश्‍न का मजा ले सकते हैं। वह जिम्‍मेदारी से जश्‍न मनाएंगे और उन्‍हें पार्टी के बाद होने वाली परेशानियों की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। चिकित्‍सकीय आधार पर प्रमाणित सुरक्षा के साथ, बिना दुष्‍प्रभाव के और अनोखे गमी फॉर्मेट में पार्टीस्‍मार्ट त्‍यौहारों के इस सीजन में जश्‍न मनाने का अंदाज़ बदलने जा रहा है।
पार्टी गुरु आदित्‍य रॉय कपूर को हाल ही में पार्टीस्‍मार्ट का चेहरा बनाया गया है, ने नये उत्‍पाद को लेकर अपना रोमांच दिखाते हुए कहा, ‘‘पार्टीस्‍मार्ट के इस शानदार इवेंट का हिस्‍सा बनकर मैं बहुत उत्‍साहित हूँ। यहाँ हम बेहतरीन पलों का मजा लेने के लिये आये हैं और तय कर रहे हैं कि हमारा तरीका स्‍मार्ट भी हो। सामाजिक आयोजनों में जबर्दस्‍त तरीके से वक्‍त बिताने और उसके बाद साइड इफेक्‍ट्स की परवाह छोड़ने की इच्‍छा रखने वालों के लिये पार्टीस्‍मार्ट एक गेम-चेंजर है।
हिमालया वेलनेस के बिजनेस डायरेक्‍टर राजेश कृष्‍णमूर्ति ने कहा, “एक कंपनी के तौर पर हम हमेशा से ऐसे उत्‍पादों की आपूर्ति के लिये प्रतिबद्ध रहे हैं, जो प्रकृति का संयोजन विज्ञान से करते हैं। इस तरह से हम सुनिश्चित करते हैं कि हमारे उपभोक्‍ता स्‍वस्‍थ रहें। पार्टीस्‍मार्ट हमारी इसी सोच को दिखाता है। यह सुरक्षित होने, लिवर की सेहत में सहयोग देने और लोगों को सशक्‍त करने के लिये चिकित्‍सकीय आधार पर प्रमाणित है, ताकि वे अपनी तंदुरुस्‍ती से समझौता किये बिना जिम्‍मेदार तरीके से जश्‍न का मजा ले
Previous articleगौ-शालाओं को स्वावलम्बी बनाने का नवाचार
Next articleसिर्फ 250 रुपये में गाय देगी बछिया को जन्म, बाछा होने पर पूरा पैसा वापस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here