रायपुररानी। सरस्वती गोशाला में एक गर्भवती गाय की भूख से मौत होने पर क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश है। इस दुखद घटना के बाद गोरक्षकों, विश्व हिंदू परिषद और अन्य सामाजिक संगठनों के सदस्य सड़क पर उतर आए हैं। सभी लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार 11 नवंबर को सरस्वती गोशाला में एक गर्भवती गाय की मौत हो गई थी। गो रक्षकों ने आरोप लगाया कि यह घटना गोशाला प्रबंधन की लापरवाही और गायों के प्रति उनके उपेक्षापूर्ण रवैये का परिणाम है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि गाय की मौत भूख के कारण हुई थी। गाय की मौत के बाद लोगों ने वीरवार को प्रदर्शन कर रायपुररानी के सरकारी स्कूल के पास सड़क पर एकत्रित होकर नारेबाजी की। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस मामले में तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए और गोशाला के प्रबंधकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए जाएं।
इस दौरान सड़क पर प्रदर्शन बढ़ता देख नायब तहसीलदार रविंद्र कुमार और थानाध्यक्ष सुखबीर सिंह भारी बल सहित मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें 24 घंटे के भीतर उचित कार्रवाई न होने पर आंदोलन को और उग्र करने की चेतावनी दी गई।
गोशाला का निरीक्षण कर गायों की स्थिति जांची
प्रदर्शनकारियों ने सरस्वती गोशाला का दौरा कर गायों की खराब स्थिति का पता लगाया। एक अन्य गाय को गली हुई चर्बी के साथ पाया गया। इससे प्रदर्शनकारी भड़क गए। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने कई बार शिकायतों के बावजूद गोशला की स्थिति में कोई सुधार नहीं किया है। गो रक्षकों का कहना था कि गोशाला में गायों के लिए चारे और पानी की भारी कमी है।नायब तहसीलदार ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि उनकी शिकायतों पर विचार किया जाएगा।
इस मौके पर बजरंग दल के जिला संयोजक प्रदीप नवानी, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष श्रीनिवास दीक्षित, गौ रक्षा दल के प्रमुख कार्यकर्ता आजाद राय, सुरेन्द्र वर्मा, रोहित सैनी, सौरव भट्ट, रोहित, नरेंद्र, राणा, अभी शर्मा, डिशु गर्ग, गौरव, संदीप, राजेश, दीपक शर्मा, गोल्डी डेराबस्सी, एडवोकेट एमके बिला और अन्य समाजसेवी उपस्थित थे।
गो रक्षकों द्वारा सरस्वती गोशाला में गो प्रबंधकों की लापरवाही से गर्भवती गाय के मरने की शिकायत दी गई है। इसको लेकर जांच जारी है – सुखबीर सिंह, थाना प्रभारी रायपुररानी