नीमच से करीब 200km तक गाड़ी का पीछा किया लगभग 3 घंटे तक लगातार कड़ी मशक्कत के बाद कही जाकर गाड़ी हाथ लगी। इस दौरान हमारे बहुत से गौ रक्षक भाईयों ने अपनी जान भी जोखिम में डाली पर गौ माता के आशीर्वाद से किसी भाई को कुछ ज्यादा हानि नहीं हुई हल्की चोट लगी है। 4 टोल और 3 पुलिस बेरीकेट तोड़ने के बाद कही जाकर उस गाड़ी में से सभी 9 गौ माता को सुरक्षित बचा लिया गया है। गौ रक्षा दल के मेरे सभी शेरो🐅 को बहुत बहुत बधाई और धन्यवाद .
नीमच की ही गाड़ी थी जिसे धार जिला कानवन तक पीछा कर कर पकड़ा गया और पाच थानों की पुलिस ने भी पीछा किया जिसमें हमारे गौ रक्षक गौरक्षा दल प्रदेश उपाध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जी राठौड़ एवं संभाग अध्यक्ष सचिन जी नागदा और संभाग उपाध्यक्ष हर्ष राज सिह जी हाडा और संभाग महासचिव कृष्ण पाल सिंह जी पवार और भी हमारे कनावटी एवं पिपलिया मंडी के गौ रक्षक थे जो उज्जैन से आते समय सूचना लगने पर पिपलिया मंडी टोल से धार तक गाड़ी का पीछा करते रहे और पुलिस प्रशासन का भी खूब सहयोग रहा आप सभी का बहुत-बहुत आभार आज आपके कारण इन गोवंशों की जान बचपाई