नेशनल डेस्क: महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा फिल्मों में एंट्री करने वाली है। ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ के डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर गंभीर आरोप लगे हैं। दावा किया जा रहा है कि मोनालिसा अब एक ट्रैप में फंस गई हैं। एक इंटरव्यू में, बंगाल डायरी, राम की जन्मभूमि और काशी टू कश्मीर फिल्मों के प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण सेंगर उर्फ वसीम रुजवी ने सनोज मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सनोज मिश्रा शराब के नशे में रहते हैं और फिल्म सेट पर भी शराब पीते हैं। शराब पीने के बाद उन्हें लड़कियों की जरूरत होती है।

जितेंद्र नारायण सेंगर ने कहा कि सनोज मिश्रा ने कई फिल्में बनाने का दावा किया, लेकिन उनकी एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई और न ही उसने कोई कमाई की। उन्होंने यह भी कहा कि मोनालिसा का परिवार बहुत सीधा और भोला है। जितेंद्र नारायण सेंगर ने बताया कि हमारी फिल्म की शूटिंग सीतापुर में हो रही थी, जहां सनोज मिश्रा ने सेट पर शराब पीनी शुरू कर दी थी और वहां मौजूद महिलाओं के साथ बदतमीजी की थी।

डायरेक्टर सनोज मिश्रा के बारे में कहा गया कि महाकुंभ में वायरल हुईं मोनालिसा का परिवार बहुत सीधा है। सनोज उनके घर गए और बिना कोई जांच किए मोनालिसा के परिवार ने अपनी बेटी को उनके हवाले कर दिया। जितेंद्र नारायण सेंगर ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की कई लड़कियों ने शिकायत की है कि सनोज मिश्रा उन्हें हीरोइन बनाने का वादा करके मुंबई ले गए थे, जहां उन्होंने उनके साथ गलत काम किया।

बता दें कि मोनालिसा, जो मध्य प्रदेश से हैं, महाकुंभ में अपनी आंखों के कारण सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। वह इतनी वायरल हो गईं कि महाकुंभ में लोग उनकी फोटो और वीडियो बनाने के लिए उन्हें परेशान करने लगे थे। इससे तंग आकर मोनालिसा ने महाकुंभ छोड़ने का फैसला किया था। इसके बाद डायरेक्टर सनोज मिश्रा उनके घर पहुंचे और उन्हें फिल्म का ऑफर दिया।

Previous articleन्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक – 122 करोड़ रुपये गबन के आरोप में हुई गिरफ्तारी
Next article119वें दिन भी जारी रहा गौ माता को राष्ट्रिय माता का दर्जा दिलाने का आंदोलन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here