गांधीनगर – कामधेनु विश्वविधयालय के नौवें दीक्षांस समारोह में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के चेयरमैन मीनेश सी शाह को गुजरात के महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत द्वारा डॉक्टर ऑफ साइंस (डी.एससी.) की ‘मानद’ उपाधि प्रदान किया। 9वें दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को डिग्रियां और मैडल अर्पित किए। इस समारोह में केंद्रीय पशुपालन मंत्री परषोत्तम रुपाला भी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।

राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड मुख्यता डेरी के क्षेत्र में कार्यरत निर्माता-स्वामित्व और नियंत्रित संगठनों को बढ़ावा देने, वित्त और समर्थन देने के लिए बनाया गया है । एनडीडीबी के कार्यक्रम और गतिविधियां किसानों के स्वामित्व वाली संस्थाओं को मजबूत करने में बहुत सहायक है।
ज्ञात हो कि मीनेश शाह का डेयरी क्षेत्र में 35 से अधिक वर्षों का अनुभव है। वह अंतर्राष्ट्रीय डेयरी महासंघ (आईडीएफ) की भारतीय राष्ट्रीय समिति (आईएनसी) के सदस्य सचिव हैं और आईडीएफ की डेयरी नीति और अर्थशास्त्र पर स्थायी समिति के सदस्य भी हैं। मीनेश शाह ने शेठ एमसी कॉलेज ऑफ डेरी साइंस (आणंद कृषि विश्वविद्यालय), आणंद से बीएससी की डिग्री प्राप्‍त की है और इंस्‍टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट, आणंद (इरमा) से ग्रामीण प्रबंधन में स्‍नातकोत्‍तर डिप्‍लोमा भी किया है।
डॉक्टर ऑफ साइंस (डी.एससी.) की ‘मानद’ उपाधि मिलने पर डेरी , पशुपालन , से जुड़े सभी लोगो ने श्री शाह को ढेरों शुभकामनाएं दी है।
Previous articleपशु हमारे देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था का तथा कृषि का मुख्य आधार है -पशुओं में नस्ल सुधार का महत्व
Next articleUS Congress को दूसरी बार संबोधित करने वाले पहले भारतीय बने PM Modi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here