24 सितम्बर 2023,रविवार ,देहरादून , रविवार, देहरादून स्थित डी.ए.वी पी.जी कॉलेज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात के 105वें संस्करण के श्रवण कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डी.ए.वी पी.जी कॉलेज के स्मार्ट लाइब्रेरी स्थापना के कार्यों का शुभारंभ किया!
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मन की बात एक ऐसा कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से देश के दूर -दराज व ग्रामीण आंचलों के लोगों द्वारा सामान्य परिस्थितियों में विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे सराहनीय कार्यों को आगे लाया जाता है। इससे न सिर्फ उन क्षेत्रों को नई पहिचान मिलती है बल्कि अन्य लोगों को भी कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।
इसी प्रकार के प्रेरणादायी कार्यों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने नैनीताल के युवाओं द्वारा बच्चों के लिए शुरू की गई अनोखी घोड़ा लाइब्रेरी का भी जिक्र किया। जिसके माध्यम से नैनीताल जनपद के दुर्गम 12 गांवों में रहने वाले बच्चों को स्कूल की किताबों के अलावा ‘कविताएँ’, ‘कहानियाँ’ और ‘नैतिक शिक्षा’ की किताबें आसानी से उपलब्ध हो पा रही हैं । निश्चित ही इस प्रकार का प्रयास बच्चों को भी खूब भा रहा है।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश प्रत्येक क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। देश में मातृशक्ति के उत्थान व प्रगति के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अनेकों महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे हैं।
हाल ही में लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण विधेयक पारित होना ऐतिहासिक निर्णय रहा है। उत्तराखड में भी महिला सशक्तिकरण की दिशा में तेजी से कार्य किये जा रहे हैं।
सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था की गई। राज्य में सभी प्रतियोगी परीक्षाएं पूर्ण पारदर्शिता के साथ हो इसके लिए सख्त नकल विरोधी कानून लाया गया है। समान नागरिक संहित लागू करने की दिशा में उत्तराखंड तेजी से आगे बढ़ रहा है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अतरिक्त स्थानीय विधायक खजानदास, प्रधानाचार्य डी.ए.वी पी.जी कॉलेज डॉ. के.आर. जैन ,शिक्षक वर्ग एवं अधिकादिक विद्यार्थी गण उपस्थि
Previous articleजनता सिनेमा से निर्माताओं, सिनेमा मालिकों और सिनेमा प्रेमियों के बीच खुशी और उत्साह की लहर
Next articleLIVE: PM Narendra Modi Mann Ki Baat with Nation Live Broadcast | Mann ki Baat 105th Episode
संजय बलोदी प्रखर ( मिडिया समन्वयक उत्तराखंड प्रदेश एवं पीआरओ पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here