नसीराबाद (रायबरेली)। थाना क्षेत्र में रविवार रात एक किसान की गाय चोरी कर उसकी हत्या कर दी गई। इससे ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। शिकायत पर पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके दो साथियों की तलाश की जा रही है। नसीराबाद थाना क्षेत्र के पूरे अंडी मजरे कुढ़ा निवासी हनुमंत प्रकाश पांडेय के मुताबिक रविवार रात घर के बाहर उनकी गाय बंधी हुई थी। सोमवार सुबह देखा तो वह गायब थी। खोजबीन के दौरान गांव के बाहर स्थित जंगल से कुछ लोग भागते हुए दिखे।
मौके पर पहुंचे तो देखा कि गाय की मौत हो चुकी थी। भाग रहे आरोपियों में से एक आरोपी की पहचान तारापुर निवासी पप्पू फकीर के रूप में हुई। गाय की हत्या की सूचना ग्रामीण आक्रोशित हो उठे।
उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि किसान की तहरीर पर पप्पू फकीर और उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए पप्पू फकीर को गिरफ्तार कर लिया गया है। (संवाद)