संजय कुमार लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड और महाराष्ट्र ड्रीम अचीवर अवार्ड्स से हुए सम्मानित
मुंबई। हाल ही में एस के फिल्म के फाउंडर संजय कुमार और सिंगर तथा समाजिक कार्यकर्ता बिपिन लोधिया (लंदन) को केसीएफ की ओर से लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड इन्हें बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक पद्मश्री उदित नारायण और म्यूजिक डायरेक्टर दिलीप सेन के हाथों प्राप्त हुआ। इस अवॉर्ड शो का आयोजन 4 मई को रहेजा क्लासिक क्लब अंधेरी, मुंबई में संपन्न हुआ था।
इसके अलावा 9 मई को भी इन्हें महाराष्ट्र ड्रीम अचीवर अवार्ड्स 2025 अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड इन्हें अभिनेता सुरेन्द्र पाल और एंकर सिमरन आहूजा के हाथों प्राप्त हुआ। उसी अवसर पर संजय कुमार की धर्मपत्नी सोशल वर्कर अनसुइया लोधिया को भी प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया। नई पीढ़ी के युवाओं को देशप्रेम के जज़्बे के साथ भारतीय सेना में जाने की प्रेरणा देने के उद्देश्य से मुंबई की प्रमुख सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था स्नेहा इवेंट्स एंड मैनेजमेंट के तत्वावधान में महाराष्ट्र ड्रीम अचीवर अवार्ड्स 2025 किया गया था।
संजय कुमार ने कहा कि लगातार दो अवॉर्ड पाकर वे बेहद उत्साहित हैं। वहीं बिपिन लोधिया ने भी दो दो अवॉर्ड मिलने पर अपनी खुशी जताई।
दोनों अवॉर्ड समारोह में एक्टर सिंगर राजू टांक की भी विशेष उपस्थिति रही। वहीं राजू ने लोधिया परिवार को बधाई दिया।
भारत के फैसले से तुर्की की सेलेबी में हड़कंप
तुर्की की कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने शुक्रवार को BCAS द्वारा ‘राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में’ सुरक्षा मंजूरी रद्द करने के फैसले के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। तुर्की के पाकिस्तान का समर्थन करने और पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों पर भारत के हमलों की निंदा करने के कुछ दिनों बाद सेलेबी की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी गई। पाकिस्तान ने भारत के साथ सैन्य संघर्ष में भी बड़े पैमाने पर तुर्की के ड्रोन का इस्तेमाल किया था।
भारत में 15 सालों से काम कर रही है कंपनी
मामले से जुड़े एक वकील ने इस मामले की पुष्टि की है और याचिका अगले हफ्ते लिस्ट होने की संभावना है। सेलेबी, भारतीय विमानन क्षेत्र में 15 सालों से ज्यादा समय से काम कर रही है और इसमें 10,000 से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं। ये 9 एयरपोर्ट पर अपनी सेवाएं दे रही है। नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने एक आदेश में कहा, “राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संबंध में सुरक्षा मंजूरी तत्काल प्रभाव से रद्द की जाती है।” तुर्की की सेलेबी की यूनिट इस कंपनी को सुरक्षा मंजूरी नवंबर, 2022 में दी गई थी। सेलेबी की वेबसाइट के अनुसार, ये भारत में सालाना लगभग 58,000 फ्लाइट्स और 5,40,00 टन माल ढुलाई संभालती है।
दिल्ली, मुंबई समेत इन बड़े एयरपोर्ट पर सेवाएं देता है सेलेबी
तुर्की की कंपनी मुंबई, दिल्ली, कोचीन, कन्नूर, बेंगलुरु, हैदराबाद, गोवा, अहमदाबाद और चेन्नई एयरपोर्ट पर सेवाएं देती है। इससे पहले जारी एक बयान में सेलेबी एविएशन इंडिया ने कहा कि वे भारतीय विमानन, राष्ट्रीय सुरक्षा और कर नियमों का पूर्ण रूप से अनुपालन करती है और पूरी पारदर्शिता के साथ काम करती है। इसने भारत में कंपनी के स्वामित्व और परिचालन के संबंध में सभी आरोपों को खारिज कर दिया और देश के विमानन क्षेत्र के प्रति अपनी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
DIAL ने भी खत्म किया समझौता
दिल्ली हवाई अड्डे की संचालक कंपनी DIAL ने भी कहा था कि उसने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीएआई) पर जमीनी रखरखाव और माल ढुलाई के लिए जिम्मेदार सेलेबी की यूनिट्स के साथ अपना समझौता औपचारिक रूप से खत्म कर दिया है। सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और सेलेबी दिल्ली कार्गो टर्मिनल मैनेजमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड क्रमशः जमीनी रखरखाव और माल ढुलाई के काम देख रही थीं।
पीटीआई इनपुट्स के साथ
भोपाल के पलासी रोड से गौकशी का मामला सामने आया
Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से गौहत्या का गंभीर मामला सामने आया है. जहां करोंद क्षेत्र स्थित पलासी रोड इलाके से पुलिस ने छह हिस्सों में कटी गाय के अवशेष बरामद किए हैं. जानकारी के मुताबिक, बीती रात रहवासी क्षेत्र में कुछ अज्ञात आरोपियों द्वारा कथित रूप से गौवध किया गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को भी दी. हिंदू संगठनों की दबिश के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. हालांकि, पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
दरअसल, जानकारी के मुताबिक, भोपाल के करोंद क्षेत्र स्थित पलासी गांव में गौ हत्या करने का मामला सामने आया है. यहां पलासी रोड अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में बड़ी संख्या में गौ हत्या कर मांस बेचने का गोरख धंधा चल रहा था. इसकी सूचना पाते ही मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे और इसका विरोध करना शुरू कर दिए. इस बीच मौका देख आरोपी भाग निकले. बाता जा रहा है कि गौवंश को मकानों की आड़ में सुनसान इलाके में काटा गया है. वहीं, मौके पर पुलिस को बड़ी संख्या में खून के निशान और वहां अन्य गाय बांधे मिली हैं. जिन्हें आरोपी काटने की तैयारी में थे. अब जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आरोपी कितने समय से इस कार्य को कर रहे थे और अब तक कितने गौ वंश की हत्या कर चुके हैं.
दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मीडिया से बातचीत, के दौरानबताया कि श्याम यादव, जो निशातपुरा निवासी हैं और गौसेवक के रूप में सक्रिय हैं, ने पुलिस को सूचना दी थी कि पलासी गांव में गौवंश का वध किया गया है. श्याम की शिकायत पर 5–6 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की जा रही है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों – रेहान और अरबाज को हिरासत में ले लिया है. वहीं, फरार आरोपियों आलम और सोहैल की तलाश जारी है.
गिरफ्तार आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों की पहचान की जा चुकी है. आरोपियों के गिरफ्तारी की कोशिश जारी है. दो बदमाश निशातपुरा तथा चार आस पास के थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं. गिरफ्तारी के बाद ही आरोपियों के नामों का खुलासा किया जाएगा. पुलिस की टीम जल्द ही इन आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है. चारों आरोपियों के गिरफ्तार के बाद पूछताथ कर पता लगाया जाएगा कि गौकशी के बाद क्या किया करते थे। मांस को किसे और किसके माध्यम से बेचा जाता था. ताकि इस गिरोह के बाकि आरोपियों पर भी कार्रवाई की जा सके.
शंकराचार्य श्री अविमुक्तेश्वरानंद जी के साथ बनारस मठ में गोसंवर्धन और रामागोमंडपम पर चर्चा
डॉ. महेंद्र कुमार गर्ग एक प्रतिष्ठित पशु वैज्ञानिक और तकनीकी सलाहकार हैं, जिन्होंने पशु उत्पादन, गोसंवर्धन, और जैविक खेती के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उनकी विशेषज्ञता में डेयरी मवेशी प्रबंधन, विशेष फीडिंग, ओवुलेशन सिंक्रोनाइजेशन, गोबर गैस प्लांट स्थापना, और मिल्किंग मशीन के तकनीकी इनपुट शामिल हैं। उनकी आरकेवीवाई डेयरी परियोजना, “डेयरी मवेशी प्रबंधन में महिलाओं का कौशल सशक्तिकरण”, ने ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने और डेयरी क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। डॉ. गर्ग ने ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे आकार के गोबर गैस प्लांट स्थापित करने में अग्रणी भूमिका निभाई, जिससे धुआँ रहित ईंधन और जैविक उर्वरकों का उत्पादन संभव हुआ। यह पहल जैविक खेती को बढ़ावा देने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में सहायक रही। इसके अतिरिक्त, उन्होंने मध्य प्रदेश सहकारी डेयरी फेडरेशन के साथ मिलकर खनिज मिश्रण और संतुलित पशु आहार तैयार करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। शंकराचार्य श्री अविमुक्तेश्वरानंद जी के साथ बनारस मठ में गोसंवर्धन और रामागोमंडपम पर उनकी चर्चा गो-आधारित अर्थव्यवस्था और सतत विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। डॉ. गर्ग का कार्य ग्रामीण भारत में पशुपालन और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में एक प्रेरणादायक उदाहरण है।
दादा साहेब फाल्के की बायोपिक बनाएंगे आमिर खान और राजकुमार हिरानी
तेलंगाना के बूचड़खानों में जा रहा गाय से भरा वाहन जब्त
Beed News. बार्शी रोड पर मुक्ता लान्स के पास 14 मई की रात 12 बजे करीब 10 गाय और 2 बछड़ों को छुड़ाया गया। जो वाहन में बंद थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच की, जांच के दौरान मामले का भांडाफोड़ हो गया। गाय से भरा वाहन तेलंगाना के बूचड़खानों में लेकर जाने की पुष्ठी हुई। गाय और बछड़ों को छुड़वाकर वाहन जब्त किया गया। गुरुवार के दिन मामले में पांच लोगो के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है। जानकारी के अनुसार बार्शी रोड पर मुक्ता लान्स के पास 10 गाय और 2 बछड़ों से भरा टेम्पो खड़ा होने की सूचना मिली थी। गोपनीय जानकारी शिवाजी नगर पुलिस को दी गई। पुलिस का दस्ता मौके पर पहुंचकर टेम्पो चालक से पूछताछ करने लगा। जिसके बाद वाहन चालक माधव कारभारी खेमनर उम्र 39 साल निवासी चन्नेगांव तहसील संगमनेर जिला अहिल्यानगर, संकेत बालासाहब लांमगे उम्र 22 साल रहवासी जिला अहिल्यानगर, असनगरी श्रीसाईलांब उम्र 46 साल, उपारी सतयी उम्र 40 साल,मल्या असनगरी उम्र 50 साल निवासी जहगा इलिमेद इब्राहीम पटनम तेलंगना के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पांचों आरोपियों के लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
मवेशी ले जा रहे दो युवकों को कसाई समझकर गौ रक्षक ने पीटा
Bilaspur News: सोमवार को मुंगेली जिले के जरहागांव के बिरगहनी गांव निवासी वीरेंद्र बारमते अपने एक साथी के साथ 11 मवेशियों को लेकर बाजार जा रहा था. रास्ते में बिल्हा थाना क्षेत्र के नवागांव के पास कुछ युवकों ने उन्हें रोक लिया
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कथित गौ-रक्षकों की गुंडागर्दी का एक और मामला सामने आया है. मवेशी लेकर बाजार जा रहे दो युवकों को बीच रास्ते में रोककर लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा गया. इतना ही नहीं, उनके पास रखी हजारों रुपये की रकम भी लूट ली गई. इस शर्मनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिसमें पीड़ित युवक खुद को बेकसूर बताते हुए रहम की गुहार लगाते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सोमवार को मुंगेली जिले के जरहागांव के बिरगहनी गांव निवासी वीरेंद्र बारमते अपने एक साथी के साथ 11 मवेशियों को लेकर बाजार जा रहा था. रास्ते में बिल्हा थाना क्षेत्र के नवागांव के पास कुछ युवकों ने उन्हें रोक लिया.
गौ-तस्करी का आरोप लगाकर की बेरहमी से पिटाई
गौ-रक्षा दल के इन युवकों ने वीरेंद्र और उसके साथी पर गौ-तस्करी का आरोप लगाया और उनके मवेशियों की रस्सी खोलकर उन्हें भगा दिया. इसके बाद लाठी-डंडों से लैस युवकों ने दोनों की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी. पीड़ित युवक बार-बार अपनी बेगुनाही की दुहाई देते रहे लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी.
पैसे भी छीने, मवेशियों को खदेड़ा
पिटाई के दौरान आरोपियों ने पीड़ितों के पास रखे लगभग 5 से 6 हजार रुपए भी लूट लिए. इसके बाद मवेशियों को खदेड़ते हुए वापस गांव की ओर भेजने से भी मना कर दिया
घटना का वीडियो हुआ वायरल
स्थानीय लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवती सहित कई युवक पीड़ितों पर लात-घूंसे और डंडों से हमला करते नजर आ रहे हैं. पीड़ित बार-बार खुद को निर्दोष बताकर माफी मांगते दिख रहे हैं.
पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया
घटना के बाद घायल युवक ने अपने मालिक को सूचना दी, जिसने दोनों को लेकर बिल्हा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर सिद्धार्थ शर्मा, सोम और आकांक्षा कौशिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
गौ-हत्या करने वाले सात गोतस्करों पर गैंगस्टर एक्ट
जमानत पर छूट गए सभी आरोपित
बाद में इंस्पेक्टर ईलम सिंह ने पुलिस की टीम बनाकर सात फरवरी को मुठभेड़ के बाद गोकशी के आरोपित साजिद, शाबाज कुरैशी, सलीम अट्टा, शरीफ उर्फ सुक्के, नज्जू, रियाजुद्दीन, मोहसीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। सभी आरोपित जेल से जमानत पर छूट गए। निगरानी में सामने आया कि सभी आरोपित फिर से गोकशी का प्रयास कर रहे थे।
बुरहानपुर में किसान से नहीं देखी गई गायों की प्यास, लाखों की लागत से बना डाला ट्यूबवेल
बुरहानपुर: जिले के खामनी क्षेत्र के किसान अरुण बाजीराव पाटिल ने पानी की किल्लत से जूझ रही गौ माताओं के लिए एक ट्यूबवेल खुदवा कर एक मिसाल पेश की है. जहां हजारों की संख्या में गाय अपनी प्यास बुझा रही हैं. किसान के मुताबिक, वह 6 सालों से गाय की सेवा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि फसल में पानी नहीं देने की वजह से 5 लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ा. लेकिन, गौ सेवा लगातार जारी रखी.
गौ सेवा ही सच्ची सेवा
किसान अरुण बाजीराव पाटिल के अनुसार, गांव में स्कूल के पास स्थित सरकारी कुंड का पानी खत्म होने के बाद गौपालक किसान बेहद चिंतित थे. इस संकट को देखते हुए उन्होंने लगभग 6 वर्ष पहले 2 लाख रुपए की लागत से एक ट्यूबवेल का निर्माण करवाया. यहां दूर-दूर से गाय पानी पीने आती हैं. अरुण पाटिल ने कहा, “गौसेवा ही सच्ची सेवा है. गायें बोल नहीं सकतीं, लेकिन उनके कष्ट हमें समझा चाहिए. जब सरकारी कुंड सूख गया, तब मन में विचार आया कि इन मासूम जीवों के लिए कुछ करना चाहिए.”
हजारों गायें प्रतिदिन बुझा रही प्यास
भीषण गर्मी में जब जल संकट गहराया, ऐसे में अरुण पाटिल जैसे किसान समाज के लिए प्रेरणा बनकर उभरे हैं. उनकी यह पहल न केवल गौ माताओं की प्यास बुझा रही है, बल्कि समाज में सेवा और संवेदना की भावना को भी प्रोत्साहित कर रही है. गांव के लोग भी इस पहल की खूब सराहना कर रहे हैं.
गौरतलब है कि, बुरहानपुर जिले में गुजरात के काठियावाड़ के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं. यहां रहने वाले अधिकतर लोग गाय और बछड़े पालते हैं. ऐसे में मवेशियों को चारा और पानी के लिए दूर लेकर जाना पड़ता है. स्थानीय किसानों ने कहा, “पहले खेत में पानी की कुंडी नहीं होती थी. ऐसे में मवेशियों के लिए पीने का पानी मिलना काफी मुश्किल हो जाता था. कई बार जानवरों ने प्यास के चलते दम तोड़ दिया. जब से इलाके में पानी की कुंड बनी है, तब से इलाके के किसानों को काफी सुविधा हुई है.”