Home Entertainment सामाजिक संदेश के साथ भावनात्मक है ललित शक्ति की फिल्म ‘पुण्य का...

सामाजिक संदेश के साथ भावनात्मक है ललित शक्ति की फिल्म ‘पुण्य का उदय’

94
0

सुरेंद्र पाल की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म के ट्रेलर की सराहनाओं से निर्माता एवं कलाकार उत्साहित

मुंबई। ललित शक्ति द्वारा एमआर बैनर तले बनाई गई एवं सामाजिक संदेश पर आधारित फिल्म ‘पुण्य का उदय’ रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही जारी हो चुका है, जिसे जैन समाज सहित तमाम अन्य समाज के लोगों एवं समाजसेवियों की अच्छी सराहना मिल रही है। इन सराहनाओं से निर्माता ललित शक्ति, सह निर्माता महावीर राठौड़ एवं फिल्म में अभिनय करने वाले कलाकारों का उत्साह सातवें आसमान पर है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस फिल्म से समाज में सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं।


फिल्म ‘पुण्य का उदय’ में बॉलीवुड और टीवी कलाकार सुरेन्द्र पाल (महाभारत में द्रोणाचार्य), मिशन रानीगंज में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके अभिनेता गौरव प्रतीक के अलावा ललित शक्ति, ललित परमार, कल्याणी झा, बाल कलाकार मयंक आदि ने मुख्य भूमिका निभाई है जबकि फिल्म के अन्य कलाकारों में महेन्द्र बल्दोटा, ललित पारेख, जयंती चौपड़ा, कैलाश मेहता, संदेश पुनमिया, राकेश लोढ़ा, मनोज शोभावत, जयंती बोराणा, जितेन्द्र भंडारी, अशोक तवरेचा वोरा, राकेश बोराणा, अशोक पारेख, जेके संघवीजी, नीलेश चंद्रेशामुथा, जस्मिता जैन, लेखिका गीतकार संगीता बागरेचा आदि ने भी अभिनय किया है।
‘पुण्य का उदय’ सहित कई अन्य फिल्मों में अभिनय कर चुके तथा निर्माता/अभिनेता ललित शक्ति की यह फिल्म एक प्रेरणास्पद फिल्म है। फिल्म ‘पुण्य का उदय’ उन लोगों पर केंद्रित है जो जीवन में भटककर गलत राह पर चले जाते हैं, लेकिन उन्हें समाज या समाज के दयालु व्यक्ति का साथ व सहयोग मिल जाए तो वे जीवन जीने की कला सीखकर अपने पुण्य का उदय कर सकते हैं। यह फिल्म दया, मानवता के संदेश के साथ धर्म के प्रति सत्कर्म करने का बहुमूल्य संदेश देती है। फिल्म के सह निर्माता महावीर एल. राठौड़ हैं जबकि निर्देशन सुनील वार्ष्णेय हैं। लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुके सुनील वार्ष्णेय काफी अनुभवी होने के साथ ही काफी जुनूनी निर्देशक हैं।

Previous articleऋण लेने की प्रक्रिया को बनाया जाय अधिक सरल.. -पुष्कर सिंह धामी,मुख़्यमंत्री उत्तराखंड
Next articleऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here