गऊ भारत भारती के ९ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर दिल्ली आवास पर  मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी के कैबिनेट मंत्री भारत सरकार श्री पुरूषोत्तम रूपाला जी से संपादक संजय अमान ने भेट कर समाचारपत्र के ९वे वर्ष का पहला अंक भेट किया साथ में समाचारपत्र के संरक्षक मुस्तफा युसूफ अली गोम है ।समाचारपत्र के आगामी कार्यक्रम के लिए निवेदन भी दिया गया।
गऊ भारत भारती के ९ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर दिल्ली आवास पर मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी के कैबिनेट मंत्री भारत सरकार श्री पुरूषोत्तम रूपाला जी से संपादक संजय अमान ने भेट कर समाचारपत्र के ९वे वर्ष का पहला अंक भेट किया साथ में समाचारपत्र के संरक्षक मुस्तफा युसूफ अली गोम है ।समाचारपत्र के आगामी कार्यक्रम के लिए निवेदन भी दिया गया।

दिल्ली – प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत संस्था की तरफ से आयोजित दिल्ली के कंस्टीटूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में केयर टेकर्स एक्सटीरियर एंड इंटीरियर प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मुस्तफ़ा युसूफ अली गोम को उनके द्वारा किये गए सेवा के कार्यों के मद्देनज़र , ”राष्ट्रीय सेवा सम्मान २०२३” दे कर उन्हें सम्मानित किया गया। मुस्तफा गोम को यह सम्मान डेनमार्क देश के राजदूत एच. ई. फ्रेड्डी स्वेन के हाथो प्रदान किया गया।

इस कार्यक्रम में अन्य प्रमुख अतिथि भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। जिसमे हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया, गऊ भारत भारती के प्रधान संपादक संजय अमान , रमेश चंद्र रत्न भाजपा वरिष्ठ नेता, कृष्ण प्रसाद जी, आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रेम कुमार ने किया था।

दिल्ली में मिले इस सम्मान को ले कर मुस्तफा युसूफ अली गोम कहते है -” मुझे ख़ुशी है कि मेरे काम को आज पहचान मिल रही है। मैं समाज और देश के प्रति हमेशा सजग रहा हूँ। भारत के नवनिर्माण में हमारी कंपनी तो अग्रसर है ही हम भी सामाजिक कार्यों से लोगो को जोड़ने का काम कर रहे है।

मुस्तफा युसूफ अली गोम मुस्लिम बोहरा समुदाय से आते है वह बोहरा जमात के सचिव भी है , कांदिवली में इस के द्वारा community kitchen भी चलाया जाता है जहा सभी समुदाय के लोगो का ख्याल रखा जाता है।

मुस्तफा युसूफ अली गोम केयर टेकर्स एक्सटीरियर एंड इंटीरियर प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक है और समाजसेवी है। इनके द्वारा समाज को प्रदान की गई सेवाओं का यह सम्मान सत्यापन है।

मुस्तफा युसूफ अली गोम को महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी , केरल वर्तमान राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खान , महारष्ट्र केशिक्षा मंत्री दीपक केशरकर आदि तमाम विभूतियों को हाथो कई सम्मान मिल चुके है।

Previous article‘परस्त्री’ का प्रेस कांफ्रेंस मुम्बई में सम्पन्न, नेपाली कलाकार रहे उपस्थित
Next articleअंधविश्वास के प्रति सजगता को दर्शाती शॉर्ट फिल्म ‘वांछा-द ब्लैक डिजायर’ का स्पेशल शो इम्पा में सम्पन्न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here