देवेंद्र फडणवीस मीडिया को जानकारी दी
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने बैठक खत्म होने के बाद पीएम के संबोधन के बारे में मीडिया को जानकारी दी.
देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि पीएम ने अपने भाषण में कहा कि भारत के जीवन का सर्वोत्तम काल आ रहा है. ऐसे समय में मेहनत करें, अपने शरीर का कण-कण भारत की इस विकास गाथा में लगाएं. भारत के इस सर्वोत्तम काल के साक्षी हम सब लोग बन सकते हैं. फडणवीस ने कहा कि पीएम का संबोधन प्रेरक और भविष्य की राह दिखाने वाला था. पीएम ने कहा कि चुनाव में अभी 400 दिन बाकी हैं और समाज के सभी वर्गों तक पहुंचा जाए.
“18-25 के युवाओं पर हो फोकस”
पीएम ने कहा कि 18-25 वर्ष की आयु के युवाओं ने पिछली सरकार के कुशासन को नहीं देखा है. इस पीढ़ी को नहीं पता कि पहले की सरकारों ने किस तरह कदाचार और कुशासन से सरकार चलाया है और किस तरह हम देश को सुशासन से परिवर्तित करना है. इसलिए युवाओं में इसके बारे में जागरूकता पैदा की जानी चाहिए. “कमजोर तबके तक पहुंचना है”

 

उन्होंने बताया कि बैठक में पीएम ने कहा कि सभी धर्मों के कमजोर तबके तक पहुंचना है. बोहरा, पसमंदा और पढ़े लिखे मुस्लिम तक हमें सरकार की नीतियां लेकर जानी हैं. अमृत काल को कर्तव्य काल में परिवर्तित करें. बीजेपी अब केवल एक राजनीतिक दल नहीं है बल्कि इसका रूपांतरण सामाजिक संगठन के तौर पर भी हुआ है. साथ ही पीएम ने कहा कि बॉर्डर पर स्थित गांवों के साथ संगठन का संपर्क ज्यादा होना चाहिए.
“राज्य एक दूसरे की भाषा और संस्कृति अपनाएं”
पीएम मोदी ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प को दोहराते हुए सभी राज्यों से कहा कि एक दूसरे के साथ समन्वय करें, एक दूसरे की भाषा और संस्कृति को अपनाएं. ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ ने जैसे लिंग भेदभाव को दूर करने में सहायता की, उसकी तरह धरती माता की पुकार भी सुननी पड़ेगी. जलवायु परिवर्तन जैसे विषयों पर सरकार के साथ मिलकर चलना पड़ेगा.

इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष  श्री नड्डा ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंच प्रण का भी जिक्र किया। इसमें औपनिवेशिक मानसिकता से मुक्ति, देश की विरासत पर गर्व, विकसित भारत के निर्माण की प्रतिबद्धता, अनेकता में एकता और लोगों को देश के प्रति जिम्‍मेदार बनाना शामिल है। उन्‍होंने कहा कि कोविड टीकाकरण की दो सौ 20 करोड़ खुराक देना नये भारत को दर्शाता है। उन्‍होंने कहा कि ब्रिटेन को पीछे छोड़ भारत विश्‍व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था बन गया है। श्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि श्री नड्डा ने कहा है कि पहली बार देश के राष्‍ट्रपति जनजातीय समुदाय के हैं। भाजपा ने समाज के वंचित वर्ग का सम्‍मान किया है। 
Previous articleजैकी श्रॉफ ने फिल्म कोटेशन गैंग में अपने दमदार अवतार से बटोरी सुर्खियां
Next articleचर्चाओं के बीच : गायिका अनुपमा चक्रवर्ती श्रीवास्तव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here