फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर में एक युवक ने घर में घुसी गाय को काट डाला. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा काटा. सूचना पर एसडीएम और सीओ के साथ मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया.
जानकारी के मुताबिक, थाना राधानगर क्षेत्र के अशोक नगर मोहल्ला में रिटायर्ड फौजी मोहन निषाद परिवार के साथ रहते हैं. मोहन का बेटा रोहन निषाद मद्रास से आईआईटी किया है. विदेश में 18 लाख के पैकेज में नौकरी करता था. लेकिन मानसिक स्थिति ठीक न होने के चलते वह अपने घर वापस लौट आया. उसका इलाज भी चल रहा है.
बुधवार की सुबह करीब साढ़े 8 बजे रोहन के घर का गेट खुला था, तभी एक गाय अंदर घुस गई. इससे नाराज रोहन घर के अंदर से बांका लेकर आया और गाय पर कई बार हमला किया. जिससे गाय की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, रोहन ने पड़ोसियों को धमकाते हुए कहा कि अगर कोई उसके पास आया तो उसे भी काट डालेगा.
सूचना पर हिंदू संगठनों के आक्रोशित पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया. जानकारी मिलते ही एसडीएम सदर और सीओ सिटी वीर सिंह के साथ स्थानीय थाना राधानगर प्रभारी दिनेश चन्द्र मिश्र ने मौके पर पहुंचकर लोगों को किसी तरह शांत कराया. इसके बाद आरोपी को हिरासत में लिया.
रोहन के परिवार पर नाले के ऊपर अवैध निर्माण कराने का भी आरोप है. इस पर तत्काल अवैध निर्माण पर बुलडोजर की कार्रवाई कर ध्वस्त करा दिया गया. एसडीएम सदर अर्चना अग्निहोत्री ने बताया कि आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इलाके में शांति व्यवस्था कायम है. मामले में पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है.