उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती की गौशाला में बीती रात डॉक्टरों की लापरवाही के चलते सैकड़ो गांव गायों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि गौशाला में कुछ गायों की तबीयत खराब थी डॉक्टरों ने आकर देखा और दवा दी. सभी गायों के चारे में डॉक्टर की दी गई दवा को मिला दिया गया, जिसके बाद एक के बाद एक गायों की मौत का सिलसिला शुरू हो गया. इसके बाद देखते ही देखते गौशाला शमशान घाट में तब्दील हो गया और सैकड़ो गायों की मौत हो गई.

दवाई खाते ही मरने लगी गाय

जिस गौशाला में ये सब हुआ हुआ, वो श्रावस्ती जनपद के गिलौला विकासखंड के काशीपुर के मूसा गांव में है. जहां पर कल कुछ गायों की तबीयत खराब थी, डॉक्टर ने आकर गायों के स्वास्थ्य की जांच की और चारे में दवा मिलकर गायों को देने को चारे में दवा मिलाई गई, और गायों को खिला दी गई. जिसके बाद गौ आश्रम केंद्र शमशान घाट में तब्दील होने लगा. एक के बाद एक गायों की मौत का सिलसिला जो शुरू हुआ तो सैकड़ो गायों की मौत हो गई.

गायों की मौत से पूरे जिले में हड़कंप

गायों की मौत से पूरे जिले में हड़कंप मच गया. आनन फानन में गौ आश्रम पहुंचे डीएम और SP ने मौके की जांच शुरू की. डीएम ने कहा कि डॉक्टरों की टीम बुलाई गई है और उच्च स्तरीय जांच भी होगी जांच में दोषी पाए गए लोगों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि कुछ गायों को गौ आश्रम के चोरी से कर्मचारियों के द्वारा गड्ढा खोदकर दफना भी दिया गया. अब सवाल यही उठ रहा है कि गौशाला में हुई सैकड़ों गायों की मौत की जिम्मेदार कौन है.
Previous articleराजनीति के नये मुद्दे जलेबी,चूरमा और लड्डू* 
Next articleऑटो में मांस और चमड़े की हो रही थी तस्करी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here