गोसेवा गतिविधि कार्यशाला संपन्न हुआ आर एस एस के गौ सेवा प्रमुख अजीत महापात्रा भी शामिल हुए
  • डॉ. आर. बी. चौधरी
    एमएससी (एजी.), पशु पोषण, पीएच.डी. (पशु विज्ञान), सीसीएडब्ल्यू, पीजीडीजेएमसी, एफएनएएडब्ल्यू
    से.नि. प्रधान संपादक- एडब्ल्यूबीआई, भारत सरकार/ प्रधान संपादक- पशु मित्र(हिंदी/अंग्रेजी द्विमासिक

 

ओसियां /जोधपुर (राजस्थान):
गऊ भारत भारती
गोपालक कार्यशाला अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर ब्यावर में संपन्न हुआ प्रांतीय गोपालन गोसंवर्धन प्रमुख हरनारायण सोनी ने बताया कि सामूहिक गोपूजन व गौ पुष्टि यज्ञ के साथ शुरू हुई कार्यशाला में कई राष्ट्रीय स्तर के तज्ञ विशेषज्ञों द्वारा गोसेवा संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया गया। अखिल भारतीय गौ सेवा प्रमुख अजीत महापात्रा ने कहा कि गौशालायें लोक कल्याण के लिए हो व गौसेवा से राष्ट्रहित के विभिन्न विषयों की जानकारी देते हुए सुखी, संपन्न, स्वस्थ भारत निर्माण के लिए घर-घर गाय हर-घर दूध पहुंचाने का लक्ष्य रखा।
अखिल भारतीय प्रशिक्षण प्रमुख राघवन ने गो आधारित वैदिक कृषि के लिए कई प्रयोग बताए व कहा कि महानगरों में मानव व्यवस्था कृत्रिम होती जा रही है। पेड़-पौधों, जीव-जंतुओं, नदी-पहाडों से दूर, सूर्य की किरणों से वंचित जहां जल,रोशनी, मिट्टी सभी कृत्रिम है, जिसे छत पर बागवानी करके थोड़ा प्राकृतिक बनाया जा सकता है। अखिल भारतीय गौ सेवा संरक्षक शंकरलाल भाई ने गो चिकित्सा व मनुष्य चिकित्सा के पारंपरिक नुक्से बताए।
अखिल भारतीय सदस्य नवरंगलाल शर्मा ने विभिन्न गौउत्पाद बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण शिविर में क्षेत्रीय संयोजक राजेंद्र पामेचा, प्रचारक निंबाराम, प्रांत संयोजक श्यामसुंदर राठी, प्रशिक्षण प्रमुख भीमाराम माली, विजयराज गोड़, गणपत लाल, हीरालाल कुलरिया, राजवर्धन प्रजापत,हरनारायण सोनी,मोहनलाल सुथार,सत्यनारायण शर्मा सहित विभिन्न जिलों के कार्यकर्ताओं ने अपने अनुभव साझा किए।
Previous articleप्रभास अभिनीत, प्रशांत नील निर्देशित फिल्म ‘सालार’ का टीज़र 6 जुलाई को होगी रिलीज
Next article10 लाख के चार वार्षिक पुरस्कारों के 27वें नामांकन की अंतिम तिथि है 31 जुलाई 2023, एक पुरस्कार पशु कल्याण के नाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here