गुरुग्राम. हरियाणा के गुरुग्राम में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने कथित तौर पर पैसे के लालच में एक गाया को चिकन मोमोज खिला दिया. इतना ही नहीं, उसने इसका वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस घटना के बाद हिंदू संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताते हुए आरोपी को पकड़ लिया. हिंदू संगठनों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस ने शिकायत पर सोमवार को मामला दर्ज कर आरोपी को जमानत पर छोड़ दिया. मामला सेक्टर-56 स्थित हुड्डा मार्केट का है.
हिंदू संगठन सक्रिय
न्यू कॉलोनी निवासी एक युवक दो दिसंबर को सेक्टर-56 स्थित हुड्डा मार्केट में रेहडी पर चिकन मोमोज खा रहा था, तभी वहां पर एक गाय को युवक ने मोमोज खिला दिया और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जानकारी मिलने के बाद हिंदू संगठन सक्रिय हो गए और उन्होंने आरोपी युवक की पहचान कर सोमवार को न्यू कॉलोनी से पकड़ लिया. उसके बाद आरोपी युवक को सेक्टर-56 थाने में लेकर गए और शिकायत दी. आरोपी गुरुग्राम के न्यू कॉलोनी में रहता है. उसकी पहचान 28 वर्षीय युवक ऋतिक के रूप में हुई है.
Previous articleगौवंश की समस्याओं को लेकर रुद्रप्रताप सिंह ने जिलाधिकारी से की भेंट
Next articleसांडों के हमले से शाहीवाल गाय की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here