New Delhi – ( Sanjay Balodi ‘ Prakhar ‘ ) आज दिनांक 14 सितंबर 2023, उत्तराखंड सरकार द्वारा नई दिल्ली स्थित होटल ताज में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट कर्टेन रेजर के अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में आईटीसी ने 5000 करोड़ का भारी भरकम निवेश का प्रस्ताव राज्य सरकार को दिया …!
जिसके अंतर्गत 1000 करोड रुपए का महिंद्रा हॉलीडेज एंड रिजॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड के साथ जबकि 1600 करोड़ का ई – कुबेर के साथ एमओयू साइन किया गया।
महिंद्रा होलीडेज एंड रिजॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड के माध्यम से लगभग तीन माह में हजार करोड़ का निवेश करने ,उत्तराखंड में विभिन्न स्थानों पर चार से पांच रिजॉर्ट स्थापित करने के साथ लगभग 1500 लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा सकेंगे … यह इस कंपनी का अब तक किसी राज्य में सबसे बृहद निवेश है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समिट के आयोजन के महत्व की जानकारी देते हुए उभरते हुए युवा राज्य उत्तराखंड में औद्योगिक विकास हेतु उनकी संभावनाओं पर बल दिया ..!..उन्होंने कहा कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के साथ पीस आफ डूइंग बिजनेस में भी उत्तराखंड में व्यवसाय व उद्योग को बढ़ावा देने हेतु विशेष नीतियां लागू करने के साथ-साथ आकर्षक वित्तीय प्रोत्साहन भी सरकार उपलब्ध कराएगी ।
वर्तमान में उत्तराखंड प्राकृतिक विरासत के साथ राष्ट्र को तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के रूप में विकसित करने हेतु प्रतिबद्ध है।
जिसके प्रोत्साहन के लिए सशक्त उत्तराखंड मिशन लॉन्च किया गया ! इसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए इस प्रकार का यह उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 का आयोजन किया जा रहा है..! इस योजना व संकल्प के तहत 1200 से अधिक अनुपयोगी अधिनियमों में से 500 अधिनियमों को सिंगल रिपील एक्ट के माध्यम से अप्रभावी बनाए जा रहा हैं ..!
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने 6000 एकड़ लैंड बैंक की स्थापना, देहरादून -पंतनगर एयरपोर्ट का विस्तार, ऋषिकेश- कर्ण प्रयाग रेल लाइन निर्माण तथा ऑल वेदर रोड की प्रगति से भी उपस्थित जन समूह को अवगत कराया।
इसी क्रम में पर्यटकों व श्रद्धालुओं के सुविधा, निर्यात को बढ़ावा देने ,पौराणिक स्थलों के विकास सहित तीर्थाटन को बढ़ावा देने हेतु भी कार्य किया जा रहा है..! मुख्यमंत्री ने कृषि ,बागवानी व लघु उद्योग क्षेत्र से संबंधित विभिन्न उत्पादों जैसे -कुमाऊं ब्यूरो तेल, मुनस्यारी राजमा , भोटिया दन, ताम्र उत्पाद ,बासमती चावल, बिच्छू घास आदि के जी आई टैग के लिए आवेदन किया गया है जिसमें से 9 उत्पादों में जी आई टैग हासिल किया जा चुका है …!
राज्य में निवेश प्रोत्साहन हेतु इन्वेस्टर फैसिलिटेशन सेल की स्थापना की गई है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी सरकार की प्राथमिकता व ग्लोबल समिट के लिए पूर्व तैयारी के साथ विदेशों में 25 से 28 सितंबर लंदन में ,,अक्टूबर माह में सिंगापुर व ताइवान में जबकि 16 से 20 अक्टूबर में दुबई तथा अबुधाबी में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय शो करने का कार्यक्रम निर्धारित किया है।
इसी प्रकार के रोड शो के तहत भारत में –3 अक्टूबर को दिल्ली में तत्पश्चात चंडीगढ़ ,मुंबई ,बेंगलुरु, चेन्नई व हैदराबाद में आयोजन होंगे ..!इन सम्मेलनों व कार्यक्रमों के माध्यम से राज्य सरकार ने कम से कम ढाई लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा है।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर जूबिलेंट फार्मा लिमिटेड के अर्जुन एस भारतीय..ओबरॉय समूह के कारपोरेट मामलों के अध्यक्ष आर . शंकर ने राज्य में लग्जरी पर्यटन क्षमताओं के उपयोग हेतु मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से विस्तृत चर्चा की।
विशेषतयः इस ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के कर्टेन रेजर जारी करने का मुख्य उद्देश्य किस प्रकार से राज्य की जीएसडीपी (GSDP) बढ़ाई जाए उन माध्यमों पर कार्य करने के अवसर प्राप्त करने के लिए ही आयोजित की गई थी।
Previous article“सनातन को मिटाकर देश को फिर से गुलामी में धकेलना चाहते हैं” : विपक्षी गठबंधन – पीएम मोदी
Next articleमुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास पर गौ-वंश की पूजा कर मनाया पोला पर्व

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here