कोरबा ,13 अक्टूबर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशा अनुसार जैविक खेती की ओर किसानों को अग्रसर करने और फसलों को रासायनिक दवाइयों से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए जिले के दो गौठानों में गोमूत्र की खरीद की जा रही है। साथ ही गौमूत्र से जैविक कीटनाशक का निर्माण भी किया जा रहा है। गौठानों में गोमूत्र विक्रय से जहाँ ग्रामीणों को आर्थिक लाभ मिल रहा है, वहीं गोमूत्र से जैविक कीट नियंत्रक ब्रह्मास्त्र और वृद्धिवर्धक जीवामृत बनाकर और इसे बेचकर ग्रामीण महिलाएं आर्थिक लाभ कमा कर रहीं हैं। जिले में दो समूह की महिलाओं ने दो हजार 400 लीटर गोमूत्र उत्पाद तैयार कर 63 हजार 385 रुपये का विक्रय किया है।










