कांग्रेस की एकमात्र सांसद द्वारा गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग अब हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल

88
0

कांग्रेस की एकमात्र सांसद द्वारा गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग अब हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल
भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के सदस्य एवं अंतरराष्ट्रीय गोसंरक्षण की संस्था समस्त महाजन प्रमुख डॉ. गिरीश जी शाह ने संसद की प्रशंसा की

अहमदाबाद/नई दिल्ली/चेन्नई;8 अगस्त 2024 : डॉ आर बी चौधरी की रिपोर्ट
सोमवार , 5 अगस्त 2024 को कांग्रेस की एक सांसद में लोकसभा में गोसंरक्षण संवर्धन के मुद्दे को उठाकर सनसनी फैला दी क्योंकि यह मामला भारतीय जनता पार्टी की ओर से नहीं बल्कि कांग्रेस की ओर से रखा गया और धर्मपत्त की चर्चा करते हुए गौर संरक्षण को देश की संस्कृति का हिस्सा बनने के लिए गौ हत्या निषेध के कानून लाने की बात कही। सांसद के इस माग की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आरएसएस की पत्रिका पांचजन्य ने भी प्रमुख समाचार के रूप में प्रकाशित किया है। भारतीय जीव जन कल्याण बोर्ड के सदस्य एवं गौसंरक्षण संवर्धन के लिए तकरीबन 50 करोड़ की बजट खर्च करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था समस्त महाजन के मैनेजिंग दृष्टि डॉ गिरीश जयंतीलाल शाह ने सांसद के इस अतुलनीय प्रयास की सराहना की है और देश में गौ हत्या निषेध के लिए केंद्रीय कानून लाने के लिए एक श्रेष्ठ कदम बताया है।

यहां जानना जरूरी है कि गोसंरक्षण संवर्धन तथा गौ हत्या निषेध के राष्ट्रीय कानून की बात करने वाली शख्सियत आखिर है कौन ? गुजरात के बनासकांठा से कांग्रेस की एकमात्र सांसद हैं- गेनीबेन ठाकोर । वह इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में गुजरात की बनासकांठा लोकसभा सीट से जीती थीं। उल्लेखनीय है कि ठाकोर अपने कुछ फैसलों को लेकर पहले भी चर्चे में रही हैं। उन्होंने संसद में गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग की है। ठाकोर ने गाय के महत्व पर प्रकाश डालते हुए गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग की और कहा कि गौहत्या पर प्रतिबंध लगे यह उनकी मांग है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि गाय का दूध बहुत ही गुणकारी होता है और गौ माता से मिलने वाले हर उत्पाद जीवन रक्षक तथा प्रकृति रक्षक होती है।

रिपोर्ट के मुताबिक, गेनीबेन ठाकोर ने गाय के गोबर के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्राकृतिक खेती में गाय के गोबर की जरूरत होती है। कांग्रेस सांसद का भाषण तेजी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कांग्रेस सांसद लोकसभा में बात कर रही थीं। लोकसभा में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के पदयात्रा का जिक्र करते हुए यह मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में शंकराचार्य की तरफ से उनकी इस मांग की प्रशंसा की गई है।

यह बता दें कि वहीं कांग्रेस की इस मांग को लेकर जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद की तरफ से भी सराहा गया। उनकी तरफ से एक्स हैंडल: https://x.com/jyotirmathah/status/1820447104462188940 पर लिखा गया, “परमाराध्य ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य जी महाराज की प्रेरणा से गोभक्त आदरणीय गेनीबेन ठाकोर ने आज संसद में गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने की बात उठाई। सांसद ने शङ्कराचार्य जी की पद यात्रा का उल्लेख भी किया। ”

अपने भाषण के दौरान गेनीबेन ठाकोर ने कहा, “केंद्र सरकार के पशुपालन और डेरी मंत्रालय विभाग नियंत्रण अंतर्गत जो भी माग है, उसकी चर्चा के लिए एक मौका मिला इस लिए राहुल गांधी का आभार व्यक्त करती हूं। इस विभाग में 7137.68 करोड़ आवंटित किये गए हैं उसमें इजाफा किया जाए।

गेनीबेन ठाकोर ने सदन में कहा, “मैं गौ माता के बारे में बात करना चाहती हूं। मैं मांग करती हूं कि देश के साधु संतो और ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अवीमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज पदयात्रा कर के गौ माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा देने के लिए सरकार समक्ष मांग कर रहे हैं। गौ माता को राष्ट्र का दर्जा मिले और गौ वंश के उपर जो अत्याचार हो रहा है उसके उपर प्रतिबंधित कोई कानून लागू हो मैं मांग कर रही हूं।”

कांग्रेस सांसद ने देश के साधु, संतों, महंतों और स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने पदयात्रा की और गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग की। कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया कि पशुओं की खरीद और इंश्योरेंस पर जीएसटी लगाया गया है, जिसे हटाने की जरूरत है। गेनीबेन ठाकोर गौरतलब है कि गेनीबेन ठाकोर ने गुजरात से लोकसभा की एक मात्र सांसद हैं।

Previous articleलोकप्रिय गायक सुरेश वाडकर ने अपने जन्मदिन पर लॉन्च किया रेडियो प्रोग्राम “ऐ ज़िंदगी गले लगा ले”
Next articleफिलीपींस में खोज के दौरान सैयद शामीर हुसैन को प्राप्त हुआ वज्र एवं त्रिशूल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here