Home Nation उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष ने की गंगा आरती

उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष ने की गंगा आरती

उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी बुधवार को वाराणसी पहुंचीं।  अस्सी घाट पर नमामि गंगे टीम के साथ मां गंगा की आरती उतारी, फिर श्रमदान करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता संदेश को आगे बढ़ाया।

223
0

उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष ने अस्सी घाट पर उतारी मां गंगा की आरती

उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी बुधवार को वाराणसी पहुंचीं।  अस्सी घाट पर नमामि गंगे टीम के साथ मां गंगा की आरती उतारी, फिर श्रमदान करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता संदेश को आगे बढ़ाया।

गंगा महज नदी नहीं, बल्कि राष्ट्र की जीवनधारा है। नदियां संस्कृति की संरक्षक और संवाहक भी हैं। हमें मिलकर नदियों का संरक्षण करना है।  यह कहना है उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी का। वह बुधवार को वाराणसी आईं और स्वच्छता का संदेश भी दिया। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी बुधवार को अस्सी घाट पहुंची। सबसे पहले नमामि गंगे टीम के साथ मां गंगा की आरती उतारी, फिर श्रमदान करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता संदेश को आगे बढ़ाया। साथ ही आम जनता से स्वच्छता बनाए रखने की अपील भी की। विधानसभा अध्यक्ष ने अस्सी घाट से भव्य-दिव्य गंगा द्वार तक घाटों की आभा को निहारा। नौका विहार कर काशी के चौरासी घाटों की महिमा की जानकारी ली। इसी दौरान नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा के प्रति हमारे जो सरोकार हैं, उसे समझना होगा। इसे ईमानदारी से निभाना भी पड़ेगा। इस मौके पर शिवदत्त द्विवेदी, बीना गुप्ता, सारिका गुप्ता, सीमा चौधरी मौजूद रहीं।

 

Previous articleकोरोना मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग फिर से शुरू 
Next articleरॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां की जमीन हड़पने के मामले में गिरफ्तारी संभव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here