Home National पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लालजी प्रसाद को सौंपा योगी आदित्यनाथ का...

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लालजी प्रसाद को सौंपा योगी आदित्यनाथ का डॉ अंबेडकर अवार्ड

174
0

मुम्बई। भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर मुंबई के श्री षणमुखानंद ऑडिटॉरीयम में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम भारतरत्न डॉ. अंबेडकर अवार्ड को मंच पर उपस्थित यूपी के मंत्री डॉ लालजी प्रसाद निर्मल के सुपुर्द किया।इस अवार्ड को डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने लखनऊ से मुम्बई आकर ग्रहण किया।
बुद्धांजलि रिसर्च फ़ाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे रामनाथ कोविंद ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में गुंडाराज ख़त्म करके प्रदेश को भयमुक्त बनाने का काम किया है। वहीं भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि योगी आदित्यनाथ हमारे मित्र हैं और उत्तर प्रदेश में गुंडे, माफिया आज उनके नाम से थर थर कांप रहे हैं।
डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि योगी जी ने उत्तर प्रदेश के सरकारी महकमों में डॉ. अंबेडकर की फ़ोटो लगाने का आदेश देकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है।
बुद्धांजलि फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष और कार्यक्रम के आयोजक कैलाश मासूम ने कहा कि योगी आदित्यनाथ को भारत रत्न डॉ. अंबेडकर अवार्ड देकर हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। योगी सरकार दलितों, पिछड़ों और वंचितों के हितों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है, सबको साथ लेकर चल रही है।
इस अवसर पर फ़िल्म अभिनेता प्रेम चोपड़ा, उदित नारायण और राजपाल यादव सहित देश के अन्य क्षेत्रों से आयी प्रतिभाओं को भी 13वें भारत रत्न डॉ. अंबेडकर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Previous articleलीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित हुए कुमार शानू
Next articleडॉ पी वी शेट्टी, क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स द्वारा इंडिया कप नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट लीग 2023 की ट्रॉफी का अनावरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here