पटना. भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और पावर स्टार के नाम से मशहूर पवन सिंह से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार पटना में फिल्म अभिनेता पवन सिंह के खिलाफ हत्या की धमकी देने का केस दर्ज हुआ है. जानकारी के अनुसार एक महिला युटुबर ने पटना के कदमकुआं थाना में पवन सिंह के खिलाफ हत्या की धमकी देने का केस दर्ज कराया है. केस दर्ज होने के बाद पटना की कदमकुआं थाने की पुलिस मामले में छानबीन में जुट गयी है.
दरअसल यह पूरा मामला पत्नी ज्योति सिंह के विवाद से जुड़ा है. फिलहाल पुलिस अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार एक महिला यूट्यूबर ने जान से मारने का धमकी का आरोप लगाते हुए मंगलवार यानि 24 सितंबर को कदमकुआं थाने में आवेदन दिया था, जिसके बाद बीते बुधवार यानि 25 सितंबर को पवन सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
पवन सिंह के समर्थकों ने दी धमकी
पीड़िता के आवेदन के अनुसार ज्योति सिंह और पवन सिंह के बारे में न्यूज दिखाने को लेकर उनके समर्थकों ने उन्हें धमकी दी है. पवन सिंह के समर्थकों ने धमकी देते हुए कहा कि अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी पवन भैया के बारे में कुछ नहीं बोलोगी पवन भैया बहुत गुस्सा में हैं. तुम पवन भैया के बारे में अपना मुंह बंद रखो नहीं तो गोली मारेंगे तुम्हारे कपार में, धमकी देने के बाद वे लोग भाग गए. बता दें, पीड़िता ने थाने को दिए आवेदन में पवन सिंह के साथ-साथ प्रियांशु नाम के एक और युवक पर भी आरोप लगाया है. आवेदन में पीड़िता ने अपने लिए सुरक्षा माहिया करने की भी मांग की है उन्होंने कहा कि मुझे एक अंगरक्षक प्रदान किया जाए क्योंकि मुझे अपनी जान का खतरा है.