गौवंश को बचाने गए कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से मृत हुए गौसेवकों के परिजनों को दी जाए 50- 50 लाख की आर्थिक सहायता व परिवार के व्यक्ति को नौकरी :- रुद्रप्रताप सिंह
मुरैना:- गुना जिले के धरनावदा गांव में हुई दुखद घटना हुई उसके लिए गौ उत्थान एवं जनकल्याण समिति के गौसेवकों ने गौ सेवा धाम चम्बल कॉलोनी पर गौसेवकों की आत्म शांति के लिए मौन रहकर गौमाता से प्रार्थना की कि उनको अपने श्री चरणों में स्थान दे उसके बाद गौ सांसद रुद्रप्रताप सिंह के नेतृत्व में गौसेवकों ने ए डी एम महोदय को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जिसमें बताया गया कि दिनांक 24.06.2025 को गुना जिले के धरनावदा गांव में गौवंश कुए में गिर गया उसको निकालने के लिये गांव के व्यक्ति सिद्धार्थ सहरिया पुत्र दीवान सिंह, उम्र 25 वर्ष, गुरुदयाल ओझा पुत्र गंगाराम ओझा उम्र 40 वर्ष, शिवचरन साहू पुत्र भंवरलाल साहू आयु 40 वर्ष, सोनू कुशवाह पुत्र पप्पू कुशवाह आयु 28 वर्ष, मन्नू कुशवाह पुत्र श्रीकृष्ण कुशवाह आयु 35 वर्ष कुऐ में घुसे। कुंए में जहरीली गैस के रिसाव के कारण उनकी मृत्यु हो गई व पवन ग्यासीयाम कुशवाह की गम्भीर हालत है।
अतः माननीय जी से निवेदन है कि मृतकों के परिजनों को 50-50लाख रुपये आर्थिक सहायता व इनके परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिये जाने एवं घायल को 5लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिये जाने की कृपा करें।
ज्ञापन देने वालों में बैजनाथ हरिया चाचा, गौ रक्षा दल के प्रदेश महामंत्री व गौ संसद रुद्रप्रताप सिंह,अंशु सिकरवार, गौ रक्षा दल के संभागीय अध्यक्ष सौरभ कुशवाह, जिला अध्यक्ष राहुल राठौर, विनय दुबे, पप्पी सिकरवार,बिहारी लाल यादव,मोहित प्रजापति, हर्ष गौड़, गौरव तोमर,राजा तोमर, देवेंद्र पचौरी, हर्षित राठौर, विवेक राठौर, आदित्य राजपूत आदि।