संवाद सूत्र, बड़बिल (ओडिशा)। क्योंझर जिले के हरिचंदनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गयी। इस मुठभेड़ में एक तस्कर गोली लगने से घायल हो गया जबकि पुलिस के तीन जवान चोटिल हुए हैं।
इस पूरी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तीन पिकअप वैन जब्त करते हुए पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और कुल 25 मवेशियों को बचाया है। गिरफ्तार तस्करों में दो क्योंझर जिले के घटगांव क्षेत्र के रहने वाले हैं, जबकि तीन लोग मयूरभंज जिले के जशीपुर के निवासी हैं।
पुलिस ने क्या बताया?
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरिक खान व शेख हाकिम घटगांव थाने के सामंतपुर गांव के हैं। सोनू मोहम्मद पंडापड़ा थाना के जंगीरा गांव का, दीपक कालिंदी और देबू कालिंदी जशीपुर थाने के बोकोला गांव के हैं।
इस संबंध में हरिचंदनपुर तथा पंडापाड़ा थाने में गौ माफियाओं के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर जांच की जा रही है।
हरिचंदनपुर थाना अधिकारी ने यहां बताया कि की शनिवार की देर रात पुलिस ने कलियाहाटा की ओर से मवेशियों को ले जाने की योजना बना रहे गौ तस्करों के विरुद्ध छापेमारी की।
पुलिस के विशेष दस्ते ने पीछा कर पकड़ा
छापेमारी के दौरान अवैध मवेशी परिवहन करने वाले माफिया कलियाहोटा ग्राम पार कर रहे थे। पुलिस के विशेष दस्ते ने पीछा करते हुए उन्हें पिथागोला गांव में रोका। इस दौरान गौ तस्करों ने पुलिस दस्ते को गाली दी और फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस दस्ते ने आत्मरक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई की।
इस प्रक्रिया में एक अपराधी आरिफ खान को दोनों पैरों में गोली लगी है। उसका इलाज हरिचंदनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) व जिला अस्पताल क्योंझर में कराने के बाद एससीबी मेडिकल कटक रेफर कर दिया गया।
दूसरी ओर घटना में दो पुलिस कर्मियों को भी चोटें आईं। उनका इलाज हरिचंदनपुर सीएचसी में किया जा रहा है। पुलिस ने घटनास्थल से 25 मवेशी बचाए। तीन पिकअप वैन और दो देशी बंदूक जब्त करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया।
कोलकाता के रास्ते बांग्लादेश भेजे जाते हैं मवेशी
शनिवार रात पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ में दो संदिग्ध गौ तस्करों और पुलिस के घायल होने की घटना ने जिले में चिंता बढ़ा दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे माफिया अब अपने अवैध कामों को अंजाम देने के लिए आग्नेयास्त्रों का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह पहली बार नहीं है जब मवेशी तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की हो।
हाल ही में कटक से पहुंची एक टास्क फोर्स पर जुड़िया घाटी क्षेत्र में मवेशी तस्करों ने गोलीबारी की थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में बढ़ती गौ तस्करी की घटना को अंजाम देने वाले गौ तस्कर ओडिशा के विभिन्न हाटों से मवेशियों की खरीद कर और उन्हें कोलकाता के रास्ते अवैध रूप से बांग्लादेश में खपाते हैं।