Home National Election 2024 भोजपुरी स्टार पवन सिंह समेत बंगाल की 20 लोकसभा सीटों...

Election 2024 भोजपुरी स्टार पवन सिंह समेत बंगाल की 20 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान

36
0

कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा शुरू कर दी है। बीजेपी ने शनिवार को पहले चरण के लिए 195 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। वहीं बंगाल से भी 20 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। भोजपुरी स्टार पवन सिंह की बंगाल की आसनसोल सीट से टिकट दिया गया है। वहीं निसिथ प्रमाणिक को भी मौका दिया गया है। आइए अब एक नजर डालते हैं बंगाल के पहले चरण के उम्मीदवारों की सूची पर।

बंगाल में किसको कहां से टिकट
कूचबिहार लोकसभा सीट- निसिथ प्रामाणिक
अलीपुरदुआ लोकसभा सीट- मनोज तिग्गा
बेलूरघाट लोकसभा सीट- सुकांत मजूमदार
मालदा उत्तर लोकसभा सीट- खगेल मुर्मू
मालदा दक्षिण लोकसभा सीट- श्रीरूपा मित्रा चौधरी
बहरामपुर लोकसभा सीट- निर्मल कुमार साहा
मुर्शिदाबाद लोकसभा सीट- गौरी शंकर घोष
राणाघाट लोकसभा सीट- जगन्नाथ सरकार
बनगांव लोकसभा सीट- शांतनु टैगोर
जॉयनगर लोकसभा सीट- डॉ अशोक कंडारी
जादवपुर लोकसभा सीट- अनिर्बान गांगुली
हावड़ा लोकसभा सीट- रथिन चक्रवर्ती
हुगली लोकसभा सीट- लॉकेट चटर्जी
कांथी लोकसभा सीट- सौमेंदु अधिकारी
घाटल लोकसभा सीट- हिरण्मय चट्टोपाध्याय
पुरुलिया लोकसभा सीट- ज्योतिर्मय सिंह महतो
बांकुरा लोकसभा सीट- सुभाष सरकार
बिष्णुपुर लोकसभा सीट- सौमित्र खान
आसनसोल लोकसभा सीट- पवन सिंह
बोलपुर लोकसभा सीट- प्रिया साहा

बीजेपी उम्मीदवारों की सूची

पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक गलियारों में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची को लेकर अटकलें चल रही थीं। कौन कहां से खड़ा हो सकते है, या पिछले चुनाव में जीतने वालों में से कितनों को टिकट मिलेगा, कौन से नए चेहरे उम्मीदवार होंगे, ये सब चल रहा था। इसी बीच दोपहर में अचानक सूत्रों से पता चला कि बीजेपी आज शाम पहले दौर के उम्मीदवारों की घोषणा करने वाली है। तब से स्वाभाविक रूप से सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि सूची कौन बनाएगा। वहीं शाम को बीजेपी की ओर से उम्मीदवारों की सूची भी घोषित कर दी गई।

Previous articleसमाचार पत्रों और पत्रिकाओं का पंजीकरण अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन होगा
Next articleLok Sabha elections 2024 -बीजेपी ने जारी की 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, पीएम मोदी बनारस से करेंगे दावेदारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here