Business Success Story: आजकल लोग कई तरीकों से बिजनेस कर रहे हैं. उत्तराखंड की महिलाओं ने तो अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए गाय को गोबर से मूर्ति बना डाली है. केदारनाथ और कामधेनु गाय की ऐसी मूर्ति जो आपको कहीं और देखने को नहीं मिलेगी. इससे वह सालाना लाखों की कमाई कर रही हैं. तो चलिए जानते हैं उनके इस अनोखे आर्ट के बारे में.
दरअसल दिल्ली के राष्ट्रपति भवन के अंदर अमृत उत्सव फेस्टिवल चल रहा है, जहां भारत के अलग-अलग राज्यों से लोग आकर अपने हाथ की बनी हुई चीजें बेच रहे हैं. उत्तराखंड के स्टॉल पर लोगों की काफी भीड़ थी, जहां गोबर से बने हुए सामान मिल रहे हैं.
गाय के गोबर से बिजनेस
इस स्टॉल की संचालक तृप्ति ने लोकल 18 की टीम से बात करते हुए बताया कि वह दीन दयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित डे-एन. यू.एल.एम.स्वदेश कुटुंब के के समूह के अंदर काम करती हैं. उनके साथ 11 महिलाएं और शामिल हैं.