मुंबई: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. अजित पवार का भी डिप्टी सीएम पद के लिए नाम फाइनल है. शाम साढ़े पांच बजे से आजाद मैदान में महायुति सरकार का शपथ ग्रहण है. उससे ठीक पहले फिर महायुति में सस्पेंस के बादल छा गए हैं. एकनाथ शिंदे ने फिर से देवेंद्र फडणवीस की धड़कन बढ़ा दी है. महाराष्ट्र से लेटेस्ट अपडेट यह है कि एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम पर मानने को तैयार नहीं हैं. जी हां, देवेंद्र फडणवीस की ताजपोशी से पहले महायुति में फिर पेच फंसता दिख रहा है. शिंदे के घर के बाहर हलचल बढ़ गई है. शिवसेना नेता और शिवसैनिकों का जमावड़ा लग गया है. शिंदे को मनाने की कोशिश हो रही है.

सूत्रों की मानें तो एकनाथ शिंदे अब भी डिप्टी सीएम पद के लिए नहीं माने हैं. शिवसेना नेता उदय सावंत ने कहा कि अगर एकनाथ शिंदे शपथ नहीं लेंगे तो शिवसेना का कोई भी विधायक शपथ नहीं लेगा. उन्होंने कहा कि सभी विधायक चाहते हैं कि एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री बनें. इस बीच एकनाथ शिंदे के बंगला वर्षा के बाहर शिवसैनिक का जमावड़ा लगा है. नेता से लेकर कार्यकर्ता शिंदे के शपथ लेने की मांग कर रहे हैं. उधर, शिवसेना के विधायक भरत गोगावले, संजय शिरसाट और उदय सावंत भी शिंदे से मिलने पहुंचे हैं.

उदय सामंत ने बड़ा बयान दिया
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, शिवसेना विधायक उदय सामंत ने कहा, ‘अगर एकनाथ शिंदे ने उपमुख्यमंत्री पद स्वीकार नहीं किया तो शिवसेना का कोई भी विधायक नई सरकार में कोई जिम्मेदारी नहीं लेगा.’ शिवसेना नेता ने शरद गुट के जितेंद्र आव्हाड की एकनाथ शिंदे से मुलाकात पर भी टिप्पणी की और कहा कि दोस्ती का कोई आचार संहिता नहीं होता. सामंत ने कहा कि राजनीति में कौन किसका दोस्त है, इस बारे में कोई आचार संहिता नहीं है. आव्हाड और शिंदे दोनों ठाणे के हैं और इसलिए वे दोस्त हैं और साथ रहेंगे.

शिंदे को क्यों मना रहे शिवसैनिक
महाराष्ट्र में बुधवार को देवेंद्र फडणवीस के अगले मुख्यमंत्री बनने की घोषणा होते ही शिवसेना के नवनिर्वाचित विधायकों ने एकनाथ शिंदे से मुलाकात की. उन्होंने एकनाथ शिंदे से नई सरकार में डिप्टी सीएम पद संभालने की अपील की. पार्टी विधायकों ने बताया कि वे पिछले दो दिनों से शिंदे से मिल रहे हैं, जो अभी कार्यवाहक मुख्यमंत्री हैं. उन्हें नई सरकार में शामिल होने के लिए मनाने की कोशिश की जा रही है. पूरे दिन विधायकों का वर्षा के बाहर तांता लगा रहा. वर्षा एकनाथ शिंदे का आधिकारिक आवास है.

Previous articlePRESIDENT OF INDIA GRACES 75TH ANNIVERSARY CELEBRATION OF GOPABANDHU AYURVEDA MAHAVIDYALAYA
Next articleज्वालामुखी की लुथाण काऊ सेंक्चुरी में दो साल में 1200 गोवंश की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here