Kangra News: कांगड़ा जिले के दौरे पर पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने फेतहपुर विधानसभा क्षेत्र को ₹43.34 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. वहीं, 5 करोड़ की लागत से फतेहपुर क्षेत्र में 300 कनाल भूमि में अत्याधुनिक गौ-अभ्यारण्य खोलने की घोषणा की.
जिले के फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा पूर्व की प्रदेश सरकार के कार्यकाल में राज्य पर कर्ज का आंकड़ा करीब 75,000 करोड़ रुपये छूने के बावजूद इसे कम करने के लिए निरंतर प्रयास किए जायेंगे. राज्य सरकार राजस्व के संसाधन बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अनेक ऐतिहासिक निर्णय वर्तमान सरकार के कार्यकाल में लिए जा रहे हैं.
फतेहपुर में एक जनसभा में सीएम सुक्खू ने कहा राज्य में जल विद्युत क्षमता को आर्थिक मजबूती के लिए वरदान है. यह मुद्दा केंद्र सरकार के समक्ष उठाया गया है. उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश ने ऋण मुक्त जल विद्युत परियोजनाओं से रॉयल्टी का हिस्सा 30 से 50 प्रतिशत तक बढ़ाने की मांग की है.
उन्होंने कहा कांगड़ा जिले को राज्य की पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित किया जाएगा. जिसमें पौंग बांध क्षेत्र को भी शामिल किया गया है. प्रदेश सरकार द्वारा अधोसंरचना विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है. पौंग बांध क्षेत्र आगामी चार वर्षों में पर्यटकों के लिए आकर्षण का बेहतरीन केंद्र बनकर उभरेगा.
मुख्यमंत्री ने 2.98 करोड़ रुपये की लागत से डडवाला-सकरी सड़क में सकरी खड्ड पर 51.85 मीटर लंबे डबल लेन पुल का उद्घाटन किया. यह पुल रैहन, सकरी, छतर खास, छतर जोगियां, गोलवां, बतराहां, चमोली, पंजरोर और बारी गांव के लगभग 8500 लोगों को सुविधा प्रदान करेगा.
उन्होंने फतेहपुर तहसील के अंतर्गत 26 पंचायतों के निवासियों के लिए दो कार्यशील घरेलू नल कनेक्शन योजनाएं भी समर्पित की. जल जीवन मिशन के अंतर्गत इन योजनाओं पर 40.35 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं. इन योजनओं के तहत 290 बस्तियां कवर कर 61 हजार से अधिक लोगों को पेयजल की सुविधा प्रदान की गई है.
फतेहपुर के विधायक भवानी सिंह पठानिया ने कहा कांग्रेस पार्टी ने सदैव ही फतेहपुर के समग्र विकास को प्राथमिकता प्रदान की है. मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोच प्रदेश को खुशहाली के पथ पर अग्रसर करेगी और प्रदेश आगामी 10 वर्षों में देश का संपन्न राज्य बनेगा.
उन्होंने पौंग डैम क्षेत्र को पर्यटन गतिविधियों के हब के रूप में विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा इस निर्णय से क्षेत्र के युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. अवैध खनन और नशाखोरी पर रोक लगाने के लिए उन्होंने पुलिस चौकी रैहन को पुलिस स्टेशन में स्तरोन्नत करने की मांग की.
Previous articleगौ माता स्व-सहायता समूह की महिलाएं टिपनी गौठान में कर रहे है गोबर से प्राकृतिक पेंट का उत्पादन
Next articleबेस्टसेलिंग हिंदी किताब पर बनी जियो स्टूडियोज की वेब-सीरीज़ ‘यूपी 65’ जल्द ही होगी रिलीज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here