इस दिवाली “देसी ध्वनि रिकॉर्ड” ने “दिवाली आयो रे” गाना रिलीज़ किया, जिसमे यह दर्शाया गया है कि प्रभू श्री राम जब अयोध्या से वापस आये और वहा कि प्रजा ने उनके स्वागत पहली दिवाली मनाई थी l इस गाने को इंडियन आइडल 2023 के विजेता अयोध्या के  ऋषी सिंह ने स्वरबद्ध किया है और इस गाने का म्युजिक जितुल बोरा ने किया है। जगदीशचंद्र पाटिल द्वारा निर्मित, इस गाने का निर्देशन विजय बूटे ने किया है। मोनाली गुळवे इस गाने की कार्यकारी निर्माता हैं।
     इस गाने के म्युजिक वीडियो में रवि भाटिया, अनुजा शिंदे और हर्ष नायर नजर आ रहे हैं। आप को बता दें कि सभी मीडिया प्लेटफार्म पर, रील्स पर यह गाना ट्रेंड कर रहा है।
     देसी ध्वनि रिकॉर्ड एक पारिवारिक और धार्मिक गीत लेकर आए हैं जो लोगों के समक्ष सनातन धर्म का ज्ञान इस गाने के माध्यम से प्रसारित कर रहे हैं। यह गाना देसी ध्वनि रिकॉर्ड के यूटयूब चैनल पर अब उपलब्ध है।
Previous articleवीर संवत 2550 पर विशेष- भगवान महावीर के नाम पर है सबसे प्राचीन संवत है
Next articleहैकर ने बिजनेसमैन डॉ. निकेश जैन मधानी के पिता ताराचंद जी मधानी के खाते से उड़ाया लाखों रुपये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here