मुंबई – महानगर मुंबई से संचालित बहुचर्चित प्रकाशन समुह ” गऊ भारत भारती ‘ द्वारा आयोजित यंग एचीवर अवार्डस समारोह का समापन समारोह अँधेरी के रहेजा क्लासिक क्लब में संपन्न हुआ। संजय अमान के आयोजन में आयोजित इस समारोह में बहुत से युवा प्रतिभाओ को यौन अचीवर्स अवार्डस दे कर सम्मानित किया गया , प्रकाशन समूह विभिन्न क्षेत्र में कर कर रही प्रतिभाओ को प्रतिवर्ष यह सम्मान दे कर उन्हें प्रोत्साहित करता है।
इसी क्रम में सिनेमा जगत और संगीत से जुडी प्रतिभा नवोदित सिने अभिनेता प्रत्युष मिश्रा को वर्ष २०२२ का ” गऊ भारत भारती ” यंग एचीवर अवार्डस दे कर सम्मानित किया उन्हें यह सम्मान प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत अभियान के कार्यकारी अध्यक्ष रामकुमार पाल के हाथो प्रदान किया गया। इस अवसर पर भाजपा सचिव आर यू सिंह , ज्ञानमूर्ति शर्मा , डॉ खालिद शेख , राजश्री तुडेयेकर , आदि लोग मंच पर मौजूद रहे।
नवोदित सिने अभिनेता प्रत्युष मिश्रा को ” यंग अचीवर्स अवार्ड ” उनकी आने वाली फिल्म ” प्रेम हिंदुस्तानी ” के लिए दिया गया इस फिल्म की निर्मात्री समिता पांडेय उर्फ़ रिशिता है। उनकी दूसरी फिल्म ” भाभी माँ ” है जो अभी से भोजपुरी सिने जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है। अन्य फिल्मे ” कृष्णा की मेहँदी ” है। प्रत्युष मिश्रा कुछ फिल्मो में लीड रोल में है तो कुछ में निर्माता के तौर पर भी जुड़े है।
उत्तर प्रदेश की माटी से जुड़े प्रत्युष मिश्रा प्रयागराज के रहने वाले है , मुम्बई नगर की मायानगरी में बहुत ही कड़ी मेहनत और संघर्ष के बाद आज वह किसी परिचय के मोहताज़ नहीं है।