Rajasthan News: सीकर जिले के रींगस कस्बे में गौ रक्षकों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से गोवंश का परिवहन कर रहे दो ट्रकों को पकड़ा. गौ रक्षक दल रींगस, आभावास, महरोली और शिवम रेस्क्यू टीम ने संयुक्त रूप से इन ट्रकों का करीब 30 किलोमीटर तक पीछा किया और आखिरकार रींगस के मिल तिराहे पर दोनों ट्रकों को रोकने में सफल रहे. जब इन ट्रकों की जांच की गई तो उनमेंぎ ठूंस-ठूंस कर भरे हुए कुल 27 गोवंश मिले, जिनमें एक ट्रक में 17 और दूसरे ट्रक में 10 गोवंश थे.

गौ रक्षक गौरीशंकर अग्रवाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि झुंझुनू से जयपुर की ओर अवैध रूप से गोवंश की तस्करी की जा रही है. संदेह होने पर गौ रक्षक दल ने ट्रकों का पीछा किया और मौके पर रोका. जब दस्तावेजों की जांच की गई तो ट्रक चालकों के पास गोवंश के परिवहन से संबंधित कोई भी अधिकृत अनुमति नहीं पाई गई, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि गायों को अवैध रूप से ले जाया जा रहा था.

Previous articleSsan Music, Ssan मीडिया और एंटरटेनमेंट का एक प्रभाग है
Next articleविकृत मानसिकता का शिकार बनती मासूम बच्चियां* 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here