BHOPAL NEWS : थाना अयोध्यानगर पुलिस ने गौ तस्करी करने वाले वाहन को जप्त कर 48 गौवंश को मुक्त कराया है, भोपाल की थाना अयोध्यानगर पुलिस द्वारा गौ तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी जप्त किया गया है। वाहन से मिले गोवंश को गौ शाला मे शिफ्ट कराया गया। बताया जा रहा है कि रात्रि गस्त के दौरान पुलिस ने संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान रात्रि करीब 03.20 बजे गौ वंश की तस्करी करने वाले वाहन को गौवंश के साथ पकड़ा।
इस तरह पकड़े गए तस्कर 
थाना अयोध्यानगर भोपाल पुलिस द्वारा रात्रि गस्त के दौरान वाहन चैकिंग करते समय रत्नागिरी तरफ से वाहन क्र. – RJ 17 GB 0991 सफेद रंग के संदिग्ध होने पर रोका गया, जो चालक द्वारा वाहन को न रोकते हुये तेजी से वाहन को लेकर भानपुर की तरफ भागा जिसे स्टाफ की मदद से पीछा किया तो वीरा ढाबा के पास वाहन खडा कर चालक एवं वाहन मे बैठा साथी वाहन से कूदकर भाग गये जिन्हे पकडने का प्रयास किया गया लेकिन वाहन चालक एवं उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये, वाहन को तिरपाल खोलकर चैक किया गया तो वाहन में असुरक्षित तरीके से ठूसकर दो रैक में करीब 48 मवेशी रस्सियों से एक दूसरे से बंधे हुये थे मवेशियों का जीवन संकटापन्न एवं कष्ट पहुंचाते हुये परिवहन किया जा रहा था  वाहन चालक के विरूद्ध पशु क्रुरता निवारण अधिनियम का मामला पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया है।
गौशाला लाया गया बरामद गौवंश 
वाहन को मौके से मय मवेशियों के जप्त कर मवेशियों को हरिप्रिया गौशाला एवं महामृत्युजय गौशाला में सुरक्षित रखवाया जाकर मेडीकल परीक्षण कराया गया। वाहन क्र. – RJ 17 GB 0991 सफेद रंग के ट्रक (कीमत 30 लाख ) को मय 48 मवेशियों के जप्त कर मवेशियों को हरिप्रिया गौशाला एवं महामृत्युजय गौशाला में सुरक्षित रखवाया जाकर मेडीकल परीक्षण कराया गया ।
Previous articleमाँ की भावनात्मक पुकार को सामने लाया ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ का टीज़र
Next articleCow Smuggling in Chhattisgarh- सदन में गूंजा गायों की तस्करी का मुद्दा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here