ग्रामीणों ने पुलिस से की शिकायत एम्बुलेंस का उपयोग मरीजों को अस्पताल पहुंचाना होता है जिससे उन्हें समय पर उपचार मिल सके और उनकी जान बच जाये लेकिन मध्य प्रदेश में इन दिनों एम्बुलेंस प्याज खरबूजे और गौवंश ले जा रही है, पिछले दिनों मुरैना में प्याज से भरी एम्बुलेंस फिर गुना में खरबूजे से भारी एम्बुलेंस मिली थी अब धार में तस्करी के लिए गौवंश लेकर जा रही एम्बुलेंस मिली है।

 

Cow smuggling in an ambulance in Dhar MP: मध्य प्रदेश में गौ और गौवंश हत्या पर सख्त कानून है बावजूद इसके गौवंश तस्करी करने वाले गिरोह इस गैरकानूनी काम को कर रहे हैं, लगातार एक्शन के बाद अब तस्करों ने एम्बुलेंस को अपना हथियार बनाया है जिससे ये कहीं भी चैकिंग में रोके नहीं जा सकें और गौवंश को काटने के लिए आसानी से निकाल कर ले जा सके लेकिन गौमाता को पूजनीय मानने और गौहत्या को पाप समझने वाले सनातनी लोगों की नजर से ये बच नहीं पाते ऐसा ही एक मामला धार जिले के धामनोद से सामने आया है धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है एक एम्बुलेंस से गौवंश का परिवहन होते मिला है। गणपति घाट के नए ब्रिज के नीचे खड़ी एक एंबुलेंस क्रमांक MP 09 BA 0981 में गौवंश (सांड/बैल) भरे हुए थे। खड़ी  एम्बुलेंस हिलने लगी तो पलाशमाल के पूर्व सरपंच श्री राम और कुछ ग्रामीणों को शंका हुई उन्होंने जाँच की तो देखा कि एम्बुलेंस के अंदर गौवंश है।

9 गौवंश ठूंस ठूंस कर भरे थे, 2 की मौत हो चुकी थी दो बीमार थे दरअसल एम्बुलेंस का टायर फटा हुआ था इसलिए वो ब्रिज के नीचे खड़ी थी ग्रामीणों को जब उसमें गौवंश दिखाई दिए तो उन्होंने इसका ताला तोड़ा तो देखा कि एम्बुलेंस की बाकायदा गौवंश ले जाने के हिसाब से ही तैयार किया गया था, उसके अन्दर 9 गौवंश ठूंस ठूंस कर भरे थे जिसमें से 2 मृत अवस्था में थे जबकि दो की हालत गंभीर थी ।

Previous articleलोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास
Next articleमिल्की मिस्ट और मिल्कलेन की साझेदारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here