जमशेदपुर: भारतीय गोवंश रक्षण, संवर्धन परिषद और विश्व हिंदू परिषद (गौ रक्षा विभाग) जमशेदपुर महानगर ने गोवंश की तस्करी और हत्या पर रोक लगाने की मांग की है। इस संबंध में जिला उपायुक्त तथा वरीय आरक्षी अधीक्षक को उड़ीसा तथा पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र विशेषकर धालभूमगढ़, चाकुलिया, बहरागोड़ा, बरसोल, डुमरिया, गुड़ाबांधा इत्यादि थाना क्षेत्र से होकर बड़े पैमाने पर हत्या के उद्देश्य पश्चिम बंगाल को हो रही गोवंश की तस्करी तथा जमशेदपुर की विभिन्न मुस्लिम बस्तियों में विशेष कर कोवाली थाना अंतर्गत हल्दी पोखर, टेल्को थाना अंतर्गत बारीनगर, परसुडीह थाना अंतर्गत मखदमपुर, जुगसलाई, मानगो तथा आजाद नगर में बड़े पैमाने पर हो रही गोकशी के संबंध में महानगर गोरक्षा प्रमुख दीपक शर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर प्रांत अध्यक्ष सुजीत साहू ने जिला के सीमावर्ती क्षेत्र में हो रही बड़े पैमाने पर गौ वंश तस्करी तथा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गोकशी पर गंभीर चिंता प्रकट की। उन्होंने प्रशासन से तत्काल गंभीरतापूर्वक पशु तस्करों के खिलाफ ठोस कानूनी कार्रवाई करते हुए बकरीद के पूर्व विभिन्न क्षेत्रों में कुर्बानी के लिए लाई गयी गोवंश को मुक्त करने की मांग की। इसके लिए उन्होने विशेष अभियान चलाने का आग्राह भी किया।
इस अवसर पर गौ रक्षा विभाग, विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सुजीत साहू सहित प्रदेश सह मंत्री गब्बू लाल जायसवाल, धर्मप्रसार शंकर राव, विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री अरुण सिंह, महानगर अध्यक्ष अजय गुप्ता, उपाध्यक्ष गोपी राव, दीपक वर्मा, संतोष वर्मा, अधिवक्ता अनंत गोप, भारतेंदु शर्मा तथा पंकज गुप्ता, सह गोरक्षा प्रमुख सुरेंद्र यादव, बागबेड़ा तथा सोनारी नगर के गो रक्षा प्रमुख क्रमशः संतोष शाह तथा बलराम धीभर, मनिष झा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।