Cow Smuggling in : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से गाय तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। जिसमें बताया गया है कि रायपुर के कुम्हारी नाका पर गौ सेवकों ने गायों से भरा एक कंटेनर पकड़ा जिसमें लगभग 80 गायें रखी हुई थीं.आपको बता दें इसमें कम से कम 10 मवेशियों (गाय) की मौत हो गई थी. इसके साथ ही कई मवेशियों के पैर टूटी हुई हालत में पाए गए हैं.
सेवकों ने पकड़ा कंटेनर :
मिली जानकारी के मुताबिक कंटेनर की पहचान छुपाने के लिए आरोपियों के द्वारा फर्जी नंबर प्लेट लगाई थी. इस दौरान जैसे ही गौ सेवकों ने कंटेनर को पकड़ लिया तब उन्होंने मवेशियों को जरवाय स्थित गौठान में ले गए। इस घटना की सूचना मिलते ही वहां भारी संख्या में पुलिस और गौ सेवक मौजूद पहुंच गए.जानकारी के मुताबिक ये मामला अभी कुम्हारी पुलिस संभाल रही है . 
Previous articleसिरोही News – गाय के बछडे़ का धड़ से अलग हुआ सिर मिला, गौ सेवकों में रोष
Next articlePM MODI Narendra Modi – विश्व सरकार शिखर सम्मेलन 2024 में भाग लिया , “न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here