तस्करों के साथ मिलकर गौकशी के लिए दिल्ली से मेवात ले जाई जा रही गाय को गौरक्षकों ने बचाया है। गौ रक्षकों की टीम ने तस्करों का करीब तीन किलोमीटर तक पीछा किया और आरोपियों को काबू करने में मदद की है। टीम ने बरामद की गई दोनों गायों को खांडसा गौशाला में भेजा है। सेक्टर-50 थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, गौरक्षकों को सूचना मिली थी कि महिंद्र पिकअप गाड़ी में कुछ गौ तस्कर गाय को मेवात में गौकशी करने के लिए ले जा रहे हैं। सूचना के आधार पर गौरक्षकों की टीम ने राजीव चौक पर पुलिस के साथ नाकाबंदी शुरू कर दी। कुछ देर में एक पिकअप टीम को दिखाई दी जिसने गाड़ी को भगा दिया। गौ रक्षकों ने करीब तीन किलोमीटर तक पीछा करते हुए पिकअप को सेक्टर-50 थाना एरिया के रेडिसन होटल सोहना रोड के पास रोक लिया जिसमें एक युवक को काबू कर लिया गया।
आरोपी की पहचान दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले बाबू के रूप में हुई। पूछताछ में सामने आया कि वह यह दोनों गाय को मेवात में गौकशी के लिए ले जा रहा था। यह गाय उसने तस्करों के हवाले करनी थी। इस पर टीम ने उसे काबू कर लिया। सेक्टर-50 थाना पुलिस ने गौ रक्षक चमन खटाना की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर दोनों गाय को खांडसा गौशाला में भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Previous articleश्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति सह उत्थान के लिए अग्रिम पंक्ति में संघर्ष करेंगीं अभिनेत्री पाखी हेगड़े .!
Next articleकुमाऊं मण्डल के पिथौरागढ़ जनपद में गंगोलीहाट कस्बे में है ,रहस्यमय है पाताल लोक की दुनिया  भुवनेश्वर गाँव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here