Home Gau Samachar गौ रक्षा दल के सदस्यों ने गायों से भरा कैंटर पकड़ा

गौ रक्षा दल के सदस्यों ने गायों से भरा कैंटर पकड़ा

79
0

स्थानीय सिंघाणा मार्ग से गौ रक्षा दल के सदस्यों ने गायों से भरा एक कैंटर पकड़ा। कैंटर में गायों के अलावा उनके बछड़े भी थे। जिनको राजस्थान की ओर से लाया गया था। बताया जा रहा है कि ये गाय व बछड़े यहां से मध्य प्रदेश ले जाए जा रहे थे। गौ रक्षा दल के सदस्यों ने इन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बाद में गौशाला में 11 हजार रुपये चंदा लेकर कैंटर को छोड़ने पर गोरक्षकों ने वहां हंगामा किया। हंगामा रात एक बजे तक चला।

गौ रक्षा दल के मोनू मिश्रवाड़ा ने बताया कि रविवार रात करीब नौ बजे उन्हें सूचना मिली कि गायों से भरा एक कैंटर सिंघाना रोड से नारनौल की ओर आ रहा है। इसके बाद गांव भांखरी व गहली के गौ रक्षा दल के सदस्य सक्रिय हो गए। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस व गौ रक्षा दल के सदस्यों ने मिलकर गांव रघुनाथपुरा के पास बने राव तुलाराम चौक बाईपास पर नेशनल हाईवे नंबर 11 पर इन्हें पकड़ लिया। कैंटर में आठ से दस गौ वंश भरे हुए थे। इसके बाद कैंटर को महावीर चौक पुलिस चौकी लाया गया। वहां कैंटर के कागजात देखे गए। कैंटर के कागजातों में जो बिल्टी कटी हुई थी, वह डेरोली अहीर की थी। इसके बाद पुलिस ने जांच की तो गाय दुधारू मिलीं तथा उनके बछड़े भी साथ मिले। कैंटर चालक ने बताया कि वे इन्हें मध्य प्रदेश के इंदौर के पास ले जा रहा है, जहां गायों का मेला लगता है। पुलिस ने कैंटर में ज्यादा पशु होने के चलते गौशाला को 11 हजार रुपए चंदा लेने के बाद

Previous articleबच्चों पर पढ़ाई के प्रेशर को दर्शाती हिंदी फिल्म “टेक इट इजी” 4 जुलाई को होगी रिलीज
Next articleचित्रनगरी में राजेश विक्रांत की पुस्तक ‘आमची मुंबई-2’ पर रविवार को चर्चा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here