मथुरा में गोरक्षक दल ने रविवार को सुबह प्रतिबंधित क्षेत्र में स्थित एक मैरिज होम में नॉनवेज बिरयानी की बिक्री को पकड़ा। इसके गोरक्षकों की सूचना पर खाद्य सुरक्षा की टीम पहुंच गई। टीम ने यहां से नमूने एकत्रित किए हैं। पूछताछ में संचालक के पास फूड लाइसेंस था, लेकिन प्रतिबंधित क्षेत्र का अनापत्ति-पत्र नहीं मिला। इस पर टीम ने ताला लगाकर एक सप्ताह के अंदर जवाब देने के लिए नोटिस दिया है।

गोरक्षक दल के महामंत्री हेमंत शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि गोविंद नगर के जयसिंहपुरा में एक मैरिज होम के अंदर नॉनवेज बिरयानी की चोरी-छिपे बिक्री की जा रही है। श्रीकृष्ण जन्मस्थान के चलते यह क्षेत्र मांस बिक्री के लिए प्रतिबंधित है। मौके पर जाकर देखा तो बिरयानी की बिक्री मिली। इस पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग व पुलिस को सूचना दी गई।

सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया, संचालक के पास लाइसेंस है, लेकिन नगर निगम का अनापत्ति प्रमाण नहीं था। बिरयानी के सैंपल एकत्रित कराकर लैब भेजे हैं। सात दिन बाद बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं संचालक का कहना है कि उनके पास फूड लाइसेंस है। यह क्षेत्र प्रतिबंधित नहीं है।

Previous articleअधपका चिकेन ना खाएं-अजित पवार ने किया अलर्ट
Next articleअपकमिंग प्रोजेक्ट्स से दर्शकों को मन्त्रमुग्ध करेंगे हरिओम शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here