मैंगलोर: मुल्की तालुक के किन्निगोली क्षेत्र में एक दुर्लभ घटना सामने आई है, जहां एक गाय ने दो सिर वाले बछड़े को जन्म दिया. दमस कट्टे दुजलागुड़ी निवासी जयारामा जोगी की गाय ने यह अद्वितीय बछड़ा जन्मा है. बछड़े का शरीर एक है, लेकिन उसके दो सिर हैं. दोनों सिर आपस में जुड़े हुए हैं और कुल चार आंखें हैं, जिनमें से बीच की दो आंखें काम नहीं कर रही हैं, जबकि बाकी दो आंखें सामान्य रूप से काम कर रही हैं.
खड़े होने में असमर्थ है बछड़ा
यह बछड़ा अभी खड़ा होने में असमर्थ है, इसलिए इसे बच्चों को दी जाने वाली बोतल से दूध पिलाया जा रहा है. गाय का यह दूसरा बछड़ा है और इस बार उसने मादा बछड़े को जन्म दिया है. परिवार के लोग मादा बछड़े के जन्म से ज्यादा इस अनोखे बछड़े की सेहत को लेकर चिंतित हैं.
सिर का वजन बन रहा बछड़े के लिए समस्या
बछड़ा खड़ा होने का प्रयास कर रहा है, लेकिन उसके सिर का वजन शरीर से अधिक होने के कारण वह संतुलन नहीं बना पा रहा. इसके अलावा, वह सीधे गाय का दूध नहीं पी पा रहा है, इसलिए घरवाले उसे बोतल के जरिए दूध पिला रहे हैं.
क्या कहते हैं पशु चिकित्सक
पशु चिकित्सक ने बछड़े की जांच की और फिलहाल उसे स्वस्थ बताया है, लेकिन आगे चलकर उसकी स्थिति में बदलाव आ सकता है. डॉक्टर का कहना है कि बछड़े का जीवन पूरी तरह से देखभाल पर निर्भर करेगा.