अहमदाबाद: वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन के बाद अब रेलने वंदेभारत मेट्रो का संचालन शुरू करने की तैयारी में है। देश की पहली वंदेभारत मेट्रो गुजरात में दौड़ेगी। इसके लिए वंदेभारत मेट्रो अहमदाबाद के साबरमती स्टेशन पर पहुंच गई है। पश्चिम रेलवे के चीफ प्रवक्ता जे के जयंत के अनुसार अगले कुछ ही दिनों में मेट्रो का ट्रायल शुरू हो जाएगा। पश्चिम रेलवे की तरफ से पहली वंदेभारत मेट्रो वडोदरा से अहमदाबाद के बीच चलाई जा सकती है, क्योंकि हाल ही में रेलवे ने अहमदाबाद से लेकर मुंबई तक के रूट को काफी एडवांस बनाया है। जयंत ने कहा कि रूट पर फैसला आने वाले दिनों में किया जाएगा, लेकिन उन्होंने कहा कि वंदेभारत मेट्रो ट्रेन के संचालन से दैनिक यात्रियों का समय बचेगा। इन्हें खासतौर पर प्रतिदिन आवाजाही करने वाले यात्रियों की सुविधा के हिसाब से डिजाइन किया गया है।
अहमदाबाद में जल्द होगा ट्रायल रन
वेस्टर्न रेलवे के अहमदाबाद डिवीजन के सीनियर पीआरओ जे के जयंत ने वंदेभारत मेट्रो साबरमती स्टेशन पहुंचने की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरुप रेलवे लोगों को कम समय में किफायती और सुरक्षित सफर मुहैया कराने की ओर बढ़ रहा है। जयंत ने कहा कि अगले कुछ दिनों वंदेभारत मेट्रो का ट्रायल रन शुरू किया जाएगा। इसके बाद यह दो बड़े शहरों के बीच दौड़ेगी। जयंत ने हालांकि यह नहीं बताया कि वंदेभारत मेट्रो का संचालन कितन दो शहरों के बीच होगी, लेकिन के सूत्रों का कहना है कि वंदेभारत मेट्रो के पहले रूट के लिए वडोदरा से अहमदाबाद सबसे ज्यादा मुफीद है क्यों कि इस रूट पर दैनिक यात्रियों की संख्सा सर्वाधिक है। यह वंदे भारत मेट्रो चलती है। तो वडोदरा, नाडियाद, आणंद के हजारों लोगों को फायदा मिलेगा।