मुंबई, एएनआई: देश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहा है। इस बीच महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 1115 नए मामले सामने आए हैं और नौ मरीजों की मौत हुई है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार शाम को जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में संक्रमण से रिकवरी की दर लगभग 98.11 प्रतिशत है। बुधवार को कुल संक्रमित मरीजों में से 560 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
मृत्यू दर लगभग 1.82 प्रतिशत
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में कोविड के कारण मृत्यू दर लगभग 1.82 प्रतिशत है। बुधवार को संक्रमण के कारण कुल 09 मरीजों की मौत हुई। महामारी की शुरुआत से अबतक यहां कुल 8,67,40,146 सैंपलों में से 81,52,291 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रदेश में संक्रमण की दर लगभग 9.40 प्रतिशत है।
अंतरराष्ट्रीय यात्रियों खास नजर
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार कई तरह की एहतियात बरत रही है। राज्य के मुंबई, पूणे और नागपुर के हवाई अड्डों पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की लगातार स्क्रीनिंग की जा रही है। विदेश से आने वाले सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग नियमित तौर पर की जा रही है। साथ ही रैंडम दो फीसदी यात्रियों की कोविड जांच के लिए सैंपल भी लिए जा रहे हैं।
Previous articleआगरा में इमरान ने रिजवान को फँसाने के लिए काटी गाय
Next articleपुलिस सब इंस्पेक्टर ने ली 75000 रुपए की रिश्वत, हुआ गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here