नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा और राज्यसभा में संविधान पर बहस होगी. इसे लेकर सभी पार्टियों ने अपनी सहमति जताई है. यह बहस लोकसभा में 13 और 14 दिसंबर को होगी जबकि राज्यसभा के लिए 16 और 17 दिसंबर का दिन निर्धारित किया गया है.
लोकसभा स्पीकर ने सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक में यह प्रस्ताव विपक्ष के सामने रखा. इस पर सभी दलों के फ्लोर लीडर्स ने अपनी सहमति जताई है.