नई दिल्‍ली/ मुंबई.  बीते 24 घंटों के दौरान नई दिल्‍ली और महाराष्‍ट्र में कोरोना संक्रमण के नए केसों ने चिंता बढ़ा दी है. बुधवार को दिल्‍ली में 509 और महाराष्‍ट्र में 569 केस सामने आए हैं. मुंबई में 221 नए कोरोना केस मिले हैं. महाराष्‍ट्र में कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण का पॉजिटिविटी रेट 26.54% हो गया है जबकि यह आंकड़ा मंगलवार को 15.64% था. यही आंकड़ा चिंता बढ़ा रहा है. दरअसल पॉजिटिविटी रेट एक संकेतक माना जाता है कि समुदाय के माध्यम से बीमारी कितनी तेजी से फैल रही है.
हालां‍कि दिल्‍ली में बीते 24 घंटों के दौरान किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. इस दौरान कुल 1918 टेस्ट किए गए थे. सक्रिय मरीजों की संख्या 1795 है. दिल्ली में पिछले कुछ महीनों में कोरोना के नए मामलों की संख्या न के बराबर ही रही है. महामारी की लहर के बाद कोरोना केस 16 जनवरी को पहली बार शून्‍य हो गए थे. इधर, महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में बुधवार को कोरोना के 569 नए केस (Covid cases) सामने आए, जबकि एक दिन पहले यहां 711 मरीज मिले थे. कोरोना वायरस संक्रमण के कारण राज्‍य में दो लोगों की मौत हो गई, अकेले मुंबई में बीते 24 घंटों के दौरान 221 केस मिले हैं.
कोरोना से निपटने की पूरी तैयारी, अधिकतर मरीजों में हल्‍के लक्षण
स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी ने बताया कि सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए व्‍यापक इंतजाम किए हैं. अधिकतर मरीजों में सामान्‍य लक्षण हैं और बीते कुछ दिनों में ऐसे मरीजों को एक सप्‍ताह में संक्रमण से राहत मिली है. उन्‍होंने कहा कि कोरोना की रफ्तार कम है, लेकिन लोगों को सतर्कता बरतनी चाहिए और हल्‍के लक्षण आने पर भी तुरंत आइसोलेशन में होकर कोरोना टेस्‍ट कराना चाहिए. खुद दवाएं लेने की बजाए सरकारी डॉक्‍टर से चेकअप कराने के बाद दवाएं लेना चाहिए.
महाराष्‍ट्र में मुंबई, पुणे और ठाणे में अधिक केस
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मुंबई में 69 साल के एक शख्‍स की कोरोना से मौत हो गई, हालांकि उन्‍हें बीमारियां भी थीं. राज्‍य में मुंबई के बाद पुणे और ठाणे में सबसे अधिक केस मिले हैं. स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी ने बताया कि राज्‍य में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्‍या 3874 हो गई है जिसमें मुंबई में 1244, पुणे में 561 और ठाणे में 703 मरीज शामिल हैं. मुंबई में करीब 80 मरीजों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अधिकतर मरीजों को उनके घरों पर ही आइसोलेशन में रखा गया है.
दैनिक कोरोना संक्रमण की दर में 46 फीसदी की वृद्धि
उन्‍होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्‍क का प्रयोग फिर से शुरू कर देना चाहिए. मुंबई के अस्‍पतालों में करीब 40 मरीजों को ऑक्‍सीजन सपोर्ट देना पड़ रहा है. लंबे समय से दवाएं लेने वाले, डायबिटीज- बीपी, कैंसर और अन्‍य मरीजों को सावधान रहना चाहिए. भारत में बीते 24 घंटों के दौरान 4,4535 कोरोना केस सामने आए हैं. देश में दैनिक कोरोना संक्रमण की दर में 46 फीसदी की वृद्धि हुई है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोरोना ग्रसित लोगों की संख्‍या 4,47,33,719 हो गई है. जबकि देश में अब तक 2.2 अरब वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है.
Previous articleमेट्रोपोलिस हेल्थकेयर ने मेडएंगेज पहल में २५० मेडिकल छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान
Next articleकांग्रेस विचार विभाग के मुंबई सचिव नियुक्त किए गये नीरज सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here