-संजय बलोदी प्रखर
6 सितंबर 2023, देहरादून ,में विद्यालय शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित रोजगार समारोह में चयनित नवनियुक्त सहायक अध्यापक एलटी ग्रेड शिक्षकों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कर कमलों से आबंटित किए गए नियुक्ति पत्र।
यह आयोजन शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें द्वितीय चरण में गढ़वाल व कुमाऊं मंडल से चयनित 129 अभ्यर्थियों में से 102 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए..! विद्यालयी शिक्षा विभाग उत्तराखंड में गढ़वाल मंडल के अंतर्गत सहायक अध्यापक LT ग्रेड पद पर 672 पदों पर जबकि कुमाऊं मंडल से 759 पदों का अभ्यावेदन भेजा गया था जिसके उपरांत गढ़वाल मंडल से 454 जबकि कुमाऊं मंडल से 426 कुल 880 अभ्यर्थियों को पूर्व में ही नियुक्ति पत्र आवंटित किए जा चुके हैं।
शिक्षा विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार -इसके अतिरिक्त 30 जुलाई 2023 तक उत्तराखंड के सेवायोजन कार्यालयों में 75394 B.Ed के जबकि 4797 BP Ed के अभ्यर्थी पंजीकृत हो चुके हैं।
विभाग ने अपनी रिपोर्ट में अवगत कराया कि मुख्यमंत्री द्वारा नकल विरोधी कानून का सख्ती से लागू करने के आदेश को पूर्ण पारदर्शिता से पालन किया जा रहा है, जिससे बेरोजगार नौजवानों का उचित प्रक्रिया के तहत चयन हो सके व प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पारदर्शिता बनी रहे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नवनियुक्त एलटी सहायक अध्यापकों को हार्दिक बधाई बधाई देते हुए कहा कि -उन्हें भविष्य के कर्णधारों को सृजित करने का अवसर दिया जा रहा है ..!यह मात्र नियुक्ति पत्र नहीं बल्कि विद्यार्थियों के भविष्य की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है..!
भारत के प्रधानमंत्री ने कहा कि यह अमृत काल है इससे हम सभी को नए दायित्वों का निर्वहन करना है इसी मंत्र व चुनौती को ध्यान में रखते हुए हमारा प्रयास शिक्षा व विकास के क्षेत्र में कार्य करना है ,जिससे हमारा उत्तराखंड शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्यों में सम्मिलित हो सके….
भविष्य में भारत विश्व का नेतृत्व करेगा ऐसे भारत का निर्माण हमारे विद्यार्थी, युवा, व नौनिहाल करेंगे ऐसा विश्वास मुख्यमंत्री ने ब्यक्त किया ..!
chandrayaan-3, गगनयान आदित्य -L प्रक्षेपण में भारत की प्रतिभा व अंतरिक्ष में भागीदारी से संपूर्ण विश्व में भारत के सामर्थ्य व प्रबंधन की बढ़ती प्रसिद्धि का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारा भी सौभाग्य था कि हमें भी G-20 सम्मेलन में भागीदारी करते हुए आयोजन का अवसर प्राप्त हुआ.., साथ ही विदेशों से आए अतिथिगण उत्तराखंड की संस्कृति व सभ्यता से भी परिचित हुए ।
कोरोना महामारी काल में भारत सरकार द्वारा किए गए मानवीय कार्यों से हमने वसुदेव कुटुंबकम की भावना को चरितार्थ किया ..! वर्तमान में भारत संपूर्ण विश्व को दिशा दे रहा है!
आगे उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मेघावी छात्रों के भविष्य के साथ पिछले कई वर्षों से अन्याय हो रहा था जिससे योग्य छात्र-छात्राएं विभिन्न परीक्षाओं में अपने सामर्थ्य के अनुसार परिणाम नहीं दे पा रहे थे..! इसके लिए जिम्मेदार नकल माफियाओं पर नकेल कसने के लिए नकल अध्यादेश लाया गया और 80 से अधिक नकल माफियाओं को दंडित भी किया गया…!
21वीं सदी का दशक निश्चित ही उत्तराखंड का होगा जिसमें अध्यापकों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।
.. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत द्वारा राज्य में एलटी ग्रेड को स्टेट कैडर बनाने तथा उत्तराखंड को शिक्षा क्षेत्र में सर्वोच्च 10 राज्यों में शामिल करने के लक्ष्य को रखा गया..! उन्होंने कहा कि समस्त शिक्षण संस्थाएं इस प्रकार की व्यवस्था लागू करने का प्रयास करें ।
शिक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व व सकारात्मकता के कारण उत्तराखंड नौकरी सृजन करने के मामले में टॉप 3 में शामिल हो गया है।
रोजगार समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत के अतिरिक्त वंशीधर तिवारी (महानिदेशक -सूचना ,शिक्षा), रंजना राजगुरु (अपर सचिव शिक्षा), रविनाथ रमन ( शिक्षा सचिव) ,स्थानीय विधायक उमेश शर्मा काऊ सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
वंदे मातरम्🇮🇳