Home Gau Samachar केंद्र सरकार गौ माता को राष्ट्र माता करें घोषित

केंद्र सरकार गौ माता को राष्ट्र माता करें घोषित

140
0

शिमला, 12 जून : गाय को राष्ट्र माता का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा देश भर में गौ ध्वज कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके माध्यम से केंद्र सरकार सहित सभी 36 राज्यों व केंद्र शासित राज्यों से गाय को राष्ट्र माता व राज्य माता का दर्जा देने की मांग की जा रही है। इसके अलावा गाय को पशु की श्रेणी से बाहर निकाल कर माता का दर्जा देने की भी मांग है।

शिमला में पत्रकार वार्ता कर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शैलेंद्र योगीराज ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के जाखू में भी गौ ध्वज स्थापित किया गया है जिसकी आज पूजा और परिक्रमा की गई है। देश के कई राज्य आज भी ऐसे हैं जहां पर गाय को काटने पर किसी भी तरह का प्रतिबंध नहीं है जबकि हिन्दुओं के लिए गाय आराध्य और पूजनीय हैं ऐसे में अगर गाय को केंद्र सरकार राष्ट्रमाता का दर्जा देकर कानून को सख्त करता है तो इससे गौ हत्या पर रोक लगेगी। हिमाचल सरकार भी अपने स्तर पर गाय को राज्यमाता का दर्जा देने का काम करें। इसके अलावा गौ मतदाता अभियान भी शुरू किया गया है। जो सरकार या प्रतिनिधि गाय के संरक्षण के लिए काम करेगा उसे वोट करने की अपील की जा रही है।

Previous articleब्रह्मांड वैज्ञानिक बलदेवकृष्ण शर्मा लिखित पुस्तक “नेचुरल यूनिवर्स एक्सपैंशन” का विमोचन मुंबई में संपन्न
Next articleबांग्लादेश में बकरी से ज्यादा गौ माता की कुर्बानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here