Home Gau Samachar सीडीओ ने अकमा गौ आश्रय स्थल का किया निरीक्षण

सीडीओ ने अकमा गौ आश्रय स्थल का किया निरीक्षण

38
0

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के अकमा गोवंश आश्रय स्थल का मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के स्वाति शर्मा ज्वॉइटं मजिस्ट्रेट/उपायुक्त स्वतः रोजगार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, उपायुक्त श्रम रोजगार, खंड विकास अधिकारी अमानीगंज एवं संबंधित पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे। सीडीओ ने उपस्थित संबंधित अधिकारी को अभियान चलाकर गोवंश आश्रय स्थल को शीघ्र संचालित कराने एवं क्षेत्र में भ्रमण कर रहे गोवंशो को पड़कर संरक्षित कराने का निर्देश दिया। भूसा चारा इत्यादि की व्यवस्था कराने व खाली पड़ी जमीन पर हरे चारे की बुवाई कराने को कहा।

सीडीओ ने प्राथमिक विद्यालय अकमा का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय शिक्षक उपस्थित थे। बच्चों की उपस्थिति पंजिका पर चढ़ाई गई हाजिरी में कमी तथा विद्यालय परिसर व शौचालय में साफ-सफाई नहीं पायी गयी। मध्यान भोजन में दाल, चावल परोसा गया था, जिसकी गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए गए। मल्टीपल हैंड वॉश यूनिट बंद पाई गई, जिसे क्रियाशील कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही विद्यालय में साफ-सफाई व पुताई कराने के भी निर्देश दिये।

 खण्ड विकास अधिकारी एवं पशु चिकित्सा अधिकारी ने हरिग्टनगंज के अस्थायी गौ-आश्रय स्थल अछोरा, निमड़ी, शाहबाबाद ग्राण्ट व मलेथू बुर्जुग, विकासखण्ड तारून में जाना गौशाला, विकासखण्ड मिल्कीपुर में अस्थायी गौशाला भागीपुर, मजनाई, विकासखण्ड सोहावल में देवराकोट, सीवार गौशाला आदि का संयुक्त निरीक्षण किया गया।

Previous articleविशेष 25 सितम्बर जन्म- दीनदयाल उपाध्याय का एकात्म मानववाद दर्शन* 
Next articleप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक की 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here