हिसार: जिले के पुठ्टी गांव में मानवता को शर्मसार कर देने वाली हरकत सामने आई है. कुछ युवकों ने एक गर्भवती गाय के गले में रस्सी डाल कर उसे दौड़ाया और तड़पा-तड़पा कर मार डाला. दौड़ती-दौड़ती बेदम हुई गाय की मौत हो गई. हांसी बास थाने में गौ रक्षक दल के सदस्यों की शिकायत पर 3 युवकों पर पशुक्रूरता अधिनियम समेत अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. गाय के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है.
3 युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज : शिकायतकर्ता सिसर खास के रमेश ने हांसी के बास थाने में दी गई अपनी रिपोर्ट में बताया कि 8 नवंबर की दोपहर को वह महम से दोस्त के पास पुठ्टी गांव में आया था. उसने गाड़ी रोकी तो और देखा कि गांव की बोरियो वाली गली में 8 युवक, जिनमें पुठ्टी का फूल कुमार, महम का संजय, नीरज व दो अन्य युवकों ने गाय के गले में रस्सा डाल रखा था, और उसे दौड़ा रहे थे.
उसने बताया कि इस बीच भागते-भागते गाय गिर गई और बाद में उसकी मृत्यु हो गई. ग्रामीणों के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए. बाद में गाय का पोस्टमार्टम करवाया गया तो पता चला कि वह गर्भवती गाय थी. उसके गर्भ में पल रहे गौ वंश की भी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरु कर दी गई है.