Home General संक्षिप्त समाचार – 14 अप्रैल 2023

संक्षिप्त समाचार – 14 अप्रैल 2023

अग्निशमन दिवस पर नमुंमपा फायर ब्रिगेड ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि नवी मुंबई। महानगर पालिका आयुक्त राजेश नार्वेकर ने अग्निशमन दिवस पर वाशी अग्निशमन केंद्र में मनपा की ओर से शहीद स्मारक स्तंभ पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

267
0

अग्निशमन दिवस पर नमुंमपा फायर ब्रिगेड ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
नवी मुंबई। महानगर पालिका आयुक्त राजेश नार्वेकर ने अग्निशमन दिवस पर वाशी अग्निशमन केंद्र में मनपा की ओर से शहीद स्मारक स्तंभ पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। 14 अप्रैल, 1944 को पहले बॉम्बे बंदरगाह में विक्टोरिया डॉक पर एसएस पोर्ट स्टिकिन जहाज पर लगी भयानक आग से लड़ते हुए 66 अधिकारी और जवान शहीद हो गए। उस दौरान और उसके बाद से अग्निशमन सेवा के दौरान शहीद हुए जवानों के शौर्य को सम्मानित करने के लिए 1968 से 14 अप्रैल को राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर अग्निशमन विभाग प्रमुख तथा अतिरिक्त शहर अभियंता शिरीष आरदवाड, विभागीय अग्निशमन अधिकारी पुरूषोत्तम भोईर, केंद्र अधिकारी जे.टी. पाटील व सुशविरकर, सहायक केंद्र अधिकारी ए.आर. भोईर व वी.डी. कोली और अग्निशमन जवानों के हाथों स्मारक में पुष्पांजलि अर्पित की गई। अग्निशमन दिवस के अवसर पर 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सप्ताह मनाया जा रहा है और इस अवसर पर वाशी अग्निशमन केन्द्र पर अग्निशमन विभाग के विभिन्न उपकरणों एवं सुरक्षा सामग्री का प्रदर्शन किया गया है। मनपा आयुक्त राजेश नार्वेकर के हाथों प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया।
—–

भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती को नमुंमपा मुख्यालय में दी ऋद्धांजलि
नवी मुंबई। भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती के अवसर पर नवी मुंबई महानगरपालिका मुख्यालय में महापालिका आयुक्त राजेश नार्वेकर के हाथों प्रतिमा पर पुष्पमाला अपर्ण करून ऋद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त संजय काकडे, प्रशासन विभाग के उपआयुक्त नितीन नार्वेकर, परिमंडल 1 के उपआयुक्त सोमनाथ पोटरे, लाइसेंस विभाग के उपआयुक्त डॉ. श्रीराम पवार, खेल व सांस्कृतिक कार्य विभाग के उपआयुक्त श्रीमती मंगला मालवे, गोदाम विभाग के उपआयुक्त अनंत जाधव, सहायक संचालक शहरी नियोजन सोमनाथ केकाण, अतिरिक्त शहर अभियंता शिरीष आरदवाड, कार्यकारी अभियंता सुनील लाड, समाजसेवा अधिकारी सर्जेराव परांडे आदि उपस्थित रहे।
—–

ग्रीष्म ऋतु-2023 में एलटीटी व थिविम काे 15 अप्रैल से अतिरिक्त विशेष गाड़ी
मुंबई। यात्रियों के लिए खुशखबरी है। ग्रीष्म ऋतु-2023 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को दूर करने के लिए मध्य रेलवे के समन्वय से अतिरिक्त ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैं।
ट्रेन क्रमांक 01185 / 01186 लोकमान्य तिलक ‘टी’ – थिविम – लोकमान्य तिलक ‘टी’ स्पेशल (त्रि-साप्ताहिक)
ट्रेन क्रमांक 01185 लोकमान्य तिलक ‘टी’ – थिविम – लोकमान्य तिलक ‘टी’ स्पेशल (त्रि-साप्ताहिक) लोकमान्य तिलक ‘टी’ से शनिवार, सोमवार और बुधवार को 15 अप्रैल 2023 से 29 अप्रैल 2023 तक 22.15 बजे छूटेगी और अगले दिन 11.30 बजे थिविम पहुंचेगी।
ट्रेन क्रमांक 01186 थिविम – लोकमान्य तिलक ‘टी’ स्पेशल (त्रि-साप्ताहिक) थिविम से प्रत्येक रविवार, मंगलवार और बृहस्पतिवार को 16 अप्रैल 2023 से 30 अप्रैल 2023 तक 16.40 बजे छूटेगी और अगले दिन 04.05 बजे लोकमान्य तिलक ‘टी’ पहुंचेगी।
ट्रेन ठाणे, पनवेल, रोहा, मनगांव, खेड, चिपलून, सावरदा, संगमेश्वर रोड, रत्नािगरी, अदावली, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुदल और सावंतवाड़ी रोड स्टेशन में रुकेगी।
स्थिति : कुल 20 कोच = टू टियर एसी – 01 कोच, थ्री टियर एस – 02कोच, स्लीपर – 11 कोच, जनरल – 04 कोच, एसएलआर – 02।
यह जानकारी कोंकण रेलवे कार्पोरेशन लिमिटेड के उप महाप्रबंधक / जनसंपर्क गिरीश र करंदीकर ने दी।
—————

भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती का धूमधाम से आयोजन
कल्याण। भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 132वीं जयंती पर महानगरपालिका आयुक्त डॉ. भाऊसाहेब दांगडे ने महापालिका मुख्यालय में भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित करके उनको ऋद्धांजलि अर्पित दी। इस अवसर पर शहर अभियंता अर्जुन अहिरे, उपआयुक्त वंदना गुलवे, अतुल पाटील, धैर्यशील जाधव, महापालिका सचिव संजय जाधव, कार्यकारी अभियंता जगदीश कोरे, घनश्याम नवांगुल, शैलेश कुलकर्णी, पूर्व महापौर रमेश जाधव, माजी पालिका सदस्य रेखा जाधव, प्रशासन अधिकारी विजय सरकटे, सूचना व जनसंपर्क अधिकारी माधवी पोफले, कानूनी अधिकारी आनंद सूर्यवंशी, सहायक आयुक्त तुषार सोनवणे, राजेश सावंत, हेमा मुंबरकर, दिनेश वाघचौरे, सहायक सुरक्षा अधिकारी किसन जाधव, आदि उपस्थित रहे। महापालिका के डोंबिवली विभाग में अतिरिक्त आयुक्त मंगेश चितले ने डोंबिवली कार्यालय के पास भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पण किया। इस अवसर पर परिमंडल 2 की उपआयुक्त स्वाति देशपांडे, सहायक आयुक्त भरत पाटील व संजय साबले आदि उपस्थित रहे।
———

भिवंडी मनपा में भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 132वीं जयंती मनाई
भिवंडी। भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 132वीं जयंती को भिवंडी महानगर पालिका के प्रशासक तथा आयुक्त विजयकुमार म्हसाल ने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित किया। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे, उप-आयुक्त (मुख्यालय) दीपक पुजारी, पूर्व नगरसेवक विकास निकम, शाहूराज साठे मौजूद रहे।
भिवंडी मनपा के अन्य कार्यक्रम में भिवंडी महानगरपालिका के नितीन पाटील, उद्यान अधीक्षक नीलेश संख्ये, सहायक आयुक्त रमेश थोरात, प्रभाग अधिकारी सोमनाथ सोष्टे, गिरीश घोटेकर, राजेंद्र वरलीकर, कार्यालय अधीक्षक मकसूम शेख, बबन घोडके, सुरेश म्हस्के, सुमित्र कांबले व लक्ष्मण गायकवाड आिद मौजूद रहे।
—–

Previous articleप्रमोद और तेजस्विनी शर्मा अभिनीत फिल्म ‘इंग्लिश शिवा’ पैन इंडिया होगी रिलीज
Next articleडॉ. राजेन्द्र संजय लिखित पुस्तक ‘भोजपुरी फिल्मों का इतिहास’ का विमोचन सम्पन्न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here