Begusarai:
सनातन धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया गया है. हमे उन्हें पूजते हैं लेकिन अब बीजेपी ने मौजूदा सरकार पर एक बड़ा आरोप लगाया है. बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वोट बैंक की राजनीति के लिए सरकार गौ हत्या करने वालों को भी खुली छूट दे रही है. बेगूसराय के करिचक में गौ हत्या जैसी घटना को धरल्ले से अंजाम दिया जा रहा और बिहार सरकार के इशारे पर प्रशासन चुप बैठी हुई है. दरअसल कुछ दिन पहले ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था. जिसको लेकर बीजेपी ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है.
वायरल वीडियो को लेकर उठाया सवाल
अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय पहुंचे गिरिराज सिंह ने एक बार फिर बिहार सरकार एवं स्थानीय प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए जमकर हमला बोला है. गिरिराज सिंह ने कहा कि एक तरफ सनातन धर्म में जहां गाय को माता का दर्जा दिया गया है तो वही वोट बैंक की राजनीति के लिए सरकार गौ हत्या करने वालों को भी खुली छूट दे रही है. दरअसल पिछले दिनों बेगूसराय जिले के करिचक से एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें गौ हत्या जैसी घटना को अंजाम देते हुए दिखाया गया था. इसी वीडियो को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा की स्थानीय प्रशासन की जानकारी में कारीचक में गौ हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है और बिहार सरकार के इशारे पर प्रशासन चुप बैठी हुई है. सरकार सिर्फ अपने वोट बैंक की राजनीति के लिए गौ हत्या जैसी घटना को नजरअंदाज करती है. जिससे कि एक खास वर्ग के लोगों का वोट बैंक बरकरार रहे.
बेगूसराय पहुंचे थे गिरिराज सिंह
दरअसल गिरिराज सिंह बेगूसराय पहुंचे थे जहां उन्होंने पूर्व मेयर उपेंद्र सिंह के घर पर पशु चिकित्सकों के द्वारा सॉर्टेड सीमेन का प्रयोग और अपनी देखरेख में करवाया. गिरिराज सिंह ने कहा कि शार्टेड सीमेन की वजह से आज किसानों एवं पशुपालकों की आय में वृद्धि हो रही है और इसे व्यापक पैमाने पर प्रयोग करने की आवश्यकता है.
Previous articleपुलिस मुठभेड़ में दो गौ तस्कर घायल
Next articlePM मोदी आज से कर्नाटक में शुरू करेंगे धुआंधार प्रचार, दो दिन में 6 रैलियां और दो रोड शो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here