Home State दिल्ली में ऑटो और टैक्सी की सवारी हुई महंगी

दिल्ली में ऑटो और टैक्सी की सवारी हुई महंगी

मीटर वाले ऑटो के लिए अब 25 रुपये के बजाय 30 रुपये और उसके बाद प्रति किमी के लिए 9.5 रुपये के बजाय 11 रुपये चुकाने होंगे।

200
0

दिल्ली में ऑटोरिक्शा की सवारी अब आपकी जेब और ढीली करेगी, क्योंकि दिल्ली सरकार ने नए किराए के स्लैब को मंजूरी दी है। मीटर वाले ऑटो के लिए अब 25 रुपये के बजाय 30 रुपये और उसके बाद प्रति किमी के लिए 9.5 रुपये के बजाय 11 रुपये चुकाने होंगे।

यात्रियों को अब नॉन एसी टैक्सी के लिए 17 रुपये प्रति किलोमीटर देना होगा। पहले यह शुल्क 14 रुपये प्रति किलोमीटर था। जबकि एसी टैक्सी का किराया 16 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 20 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है।

Previous articleराजस्थान की आयुक्त पूजा मीणा का पवन अरोड़ा पर सैक्स रैकेट चलाने का आरोप
Next articleअब ईवीएम ही नहीं आरवीएम से भी पड़ेंगे वोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here