Home National छह राज्यों की सात विधानसभा-लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा

छह राज्यों की सात विधानसभा-लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा

जिन सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा की गई है उनमें अरुणाचल प्रदेश, झारखंड, पश्चचिम बंगाल और तमिलनाडु की एक-एक विधानसभा सीट के साथ ही ही महाराष्ट्र की दो विधानसभा सीटें शामिल हैं।

184
0

छह राज्यों की सात विधानसभा-लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा

जिन सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा की गई है उनमें अरुणाचल प्रदेश, झारखंड, पश्चचिम बंगाल और तमिलनाडु की एक-एक विधानसभा सीट के साथ ही ही महाराष्ट्र की दो विधानसभा सीटें शामिल हैं।

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड के विधानसभा चुनावों का एलान हो गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार को इसका एलान किया। इसके साथ ही उन्होंने छह राज्यों की सात विधानसभा और लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की प्रक्रिया और तारीखों की भी घोषणा की।  जिन सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा की गई है उनमें अरुणाचल प्रदेश, झारखंड, पश्चचिम बंगाल और तमिलनाडु की एक-एक विधानसभा सीट के साथ ही ही महाराष्ट्र की दो विधानसभा सीटें शामिल हैं। इसके अलावा केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप की एक लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव की घोषणा की गई है।

उपचुनाव का कार्यक्रम
चुनाव आयोग के मुताबिक, इन सीटों पर चुनाव के लिए 31 जनवरी को अधिसूचना जारी की जाएगीा। वहीं नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख सात फरवरी है। आठ फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। वहीं, 10 फरवरी तक नामांकन वापस लिए जा वापस लिए जा सकेंगे। इन सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा। दो मार्च को छह विधानसभा सीटों और एक राज्य की लोकसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजों की घोषणा होगी।

इन सीटों पर उपचुनाव
चुनाव आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक, पांच राज्यों की छह विधानसभा सीटों और एक केंद्र शासित प्रदेश की लोकसभा सीट पर उपचुनाव कराए जाने हैं। जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें अरुणाचल प्रदेश की लुमला विधानसभा सीट, झारखंड की रामगढ़, पश्चिम बंगाल की सागरदिघी, तमिलनाडु की इरोड और महाराष्ट्र की दो विधानसभा सीटों कस्बा पेठ और  चिंचवड़ में उपचुनाव होना है। इसके साथ ही केंद्र शासित राज्य लक्षद्वीप की लोकसभा सीट लक्षद्वीप के लिए उपचुनाव कराया जाएगा।

Previous articleचर्चाओं के बीच : गायिका अनुपमा चक्रवर्ती श्रीवास्तव
Next articleजनसंख्या के मामले में चीन से आगे निकला भारत – डब्लू पी आर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here